Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Digvijay Rathee के बाद इन 5 कंटेस्टेंट से ही होगा कोई आउट

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय राठी का शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है। लेकिन घर में कई वीक कंटेस्टेंट हैं जिनमें से कम वोट मिलने की वजह से वीकेंड के वार में कोई एक एलिमिनेट हो जाएगा।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा हैं। घरवालों की वोटिंग से दिग्विजय राठी बेघर हो चुके हैं। क्योंकि राशन टास्क में टाइमगॉड श्रुतिका ने सबको नॉमिनेट कर दिया था।  दिग्विजय के एलिमिनेशन के बाद भी वोटिंग लाइन खुली हैं। तो जाहिर सी बात है कि वीकेंड के वार के दौरान कोई एक बेघर होगा। घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनका गेम कमजोर है। इनमें से आने वाले वीकेंड के वार में किसी एक का गेम खत्म हो जाएगा।

चाहत पांडेय

टाइमगॉड श्रुतिका अर्जुन ने घर में कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से रैंकिंग की है। जिसमें चाहत पांडे को उन्होंने बॉटम 5 में रखा। इसके साथ ही बिग बॉस की ताजा अपडेट देने वाले पेज ‘BiggBoss_Tak’ की वोटिंग के हिसाब से भी वो बॉटम 5 की लिस्ट में ही हैं। चाहत पांडे पहले दिन से ही इंडिविजुअल गेम खेल रही हैं। उनसे रजत दलाल से लेकर यामिनी और कशिश कपूर ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन उनकी किसी से भी जमी नहीं।

कशिश कपूर

घर में कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से श्रुतिका ने कशिश कपूर का भी नाम बॉटम लिस्ट में रखा। वोटिंग ट्रेंड में भी इनका नाम हमेशा लिस्ट में नीचे ही देखने को मिलता है।  कशिश कपूर की बात करें तो इन्होंने जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री ली थी तब वो काफी तेज और तर्रार नजर आईं थी। लेकिन दिन पर दिन उनके समीकरण बदल रहे हैं। बीते वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने भी उनको सचेत किया था कि वो लॉस्ट होती जा रही हैं।

ईशा सिंह

ईशा सिंह को भी टाइमगॉड ने नहीं छोड़ा है उनका नाम श्रुतिका ने बॉटम लिस्ट में शामिल किया है। वोटिंग ट्रेंड में इनका नाम मिड में ही रहता है। पहले दिन से देखा जाए तो ईशा सिंह का गेम काफी कमजोर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जब से वह टाइमगॉड बनने के बाद वो बिलकुल ही ढ़ीली पड़ गई हैं। ईशा का गेम अविनाश और विवियन के इर्द-गिर्द ही नजर आ रहा है। विवियन को फोटो टास्क में सेव ना करने की चाल रिवील हो गई। विवियन ने उनके एक्शन पर सवाल उठाया और उनको एक्सपोज करके रख दिया था। इसके बाद बिग बॉस के फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Double Eviction: Digvijay Rathee के बाद इस कंटेस्टेंट पर लटकी तलवार, इस हफ्ते डबल एविक्शन के आसार

इडिन रोज

कॉन्ट्रिब्यूशन के हिसाब से टाइमगॉड श्रुतिका ने इडिन रोज के गेम को भी कमजोर बताते हुए उन्हें बॉटम लिस्ट में शामिल किया है। वोटिंग लिस्ट में भी इडिन रोज जब भी नॉमिनेट रहती हैं तब वो बॉटम 2 में ही दिखती हैं। बीते दिन के वोटिंग ट्रेंड में भी ये बॉटम 2 में थीं। डबल एविक्शन में इडिन रोज का नाम भी सामने आ रहा है। फैंस को उनका गेम कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

यामिनी मल्होत्रा

यमिनी मल्होत्रा को टाइमगॉड श्रुतिका अर्जुन ने कमजोर खिलाड़ी बताया है। वहीं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की वोटिंग ट्रेंड में भी यामिनी का नाम सबसे बॉटम में आ रहा है। बिग बॉस के फैंस को उनका गेम कुछ रास नहीं आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Yamini Malhotra (@yamini.malhotra)

यामिनी की बात करें तो उनकी एंट्री काफी वाइल्ड तरीके से हुई थी जिसे देख लग रहा था कि वो घर में कुछ बड़ा करने वाली हैं। लेकिन उनका गेम फुस्स होता दिख रहा है। सारा को बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल से कई लोग तुलना कर रहे हैं। इसपर उन्होंने अपत्ती भी जताई है। साथ ही पहले दिन से उनका रिश्ता चाहत पांडे संग बना था लेकिन उनसे अपने रिश्ते को तोड़ कर आगे बढ़ी। रजत दलाल से भी बिल्डिंग बनाने की कोशिश की जो कि ना कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 EVICTION: दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन से फैंस का फूटा गुस्सा

First published on: Dec 20, 2024 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.