यूट्यूबर भुवन बाम अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्हें अक्सर देश के मुद्दों पर बात करते देखा जाता है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टेंशन के बीच यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक देशभक्ति भरा पोस्ट शेयर कर फैंस को अलर्ट किया। लेकिन जिसने सबका दिल जीत लिया वो एक कमेंट थी जिसमें यूट्यूबर ने एक पाकिस्तानी फैन को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी। ये काफी वायरल भी हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर भुवन ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Raid 2 ने इन 5 मूवीज को छोड़ा पीछे? जानें अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने छापे नोट?
भुवन ने किया पोस्ट
दरअसल भुवन ने जो देशभक्ति भरा पोस्ट शेयर किया वो उनके पाकिस्तानी फैंस को रास नहीं आया। वहीं कुछ लोगों ने उनके कमेंट सेक्शन में जाकर उन्हें बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। वहीं जो उनके भारतीय फैंस थे उन्होंने यूट्यूबर को काफी सपोर्ट भी किया। हालांकि इससे उनके पाकिस्तानी फैंस नाराज भी हो गए, जिससे भुवन को ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ा।
कमेंट में क्या बोले भुवन?
विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार भुवन बाम के पोस्ट के नीचे एक पाकिस्तानी फैन ने कमेंट किया कि भुवन भैया सॉरी मैं आपका अनफॉलो कर रहा हूं। इस पर भुवन ने रिप्लाई देते हुए कहा कि अगर इस समय अपने देश के साथ खड़े रहने के लिए मुझे अपने फॉलोअर्स तक खोने पड़े तो देश के लिए ये कुरबान हैं। उनका ये कमेंट काफी वायरल हुआ और फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया।
मुद्दों पर उठाते हैं आवाज
बता दें भुवन उन यूट्यूबर्स में से हैं जो देश के लगभग मुद्दों पर अपनी आवाज बड़े ही अच्छे ढंग से रखते हैं। अक्सर उन्हें दूसरे लोगों की हेल्प भी करते देखा जाता है। भुवन ने अपनी काबिलियत से यूट्यूब से लेकर ओटीटी पर राज किया है। जो उनके फैंस के लिए काफी इंस्पायरिंग है।
यह भी पढ़ें: Preity Zinta ने फैंस से क्यों मांगी माफी? IPL मैच रद्द होने पर किया पोस्ट शेयर