Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चुक माफ आज रिलीज हुई है। ये फिल्म टाइम लूप पर है और इसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी दर्शकों को भरपूर देखने को मिली है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता है और करण शर्मा ने मूवी का डायरेक्शन किया है। रोमांटिक-कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म अब रिलीज हो गई है, चलिए देखते हैं कि फिल्म देखने के बाद आम जनता का इसे लेकर क्या रिएक्शन है।
पब्लिक का कैसा है रिएक्शन?
फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने कहा, फिल्म को ओटीटी पर ही रिलीज करना चाहिए था, क्योंकि कहानी स्टोरी और स्क्रीनप्ले स्लो है। 2 घंटे की मूवी आपको बोर नहीं करेगी,वामिक को हिंदी मूवी के लिए थोड़ी तैयारी करनी पड़ेगी। दूसरे ने बोला, ये एक फैमिली मूवी है और कॉमेडी है और अच्छी फिल्म है। तीसरे शख्स ने कहा, कमाल पिक्चर है, काफी समय बाद कोई ढ़ंग की मूवी आई है। अच्छा हुआ इसे थियेटर में रिलीज किया। हंसते-हंसते रूला देती है फिल्म, आपको पता ही नहीं चलता है। आपकी आप E24 के वीडियो में देख सकते हैं कि फिल्म को लेकर लोगों का क्या कहना है?
यह भी पढ़ें: कुक ने राजकुमार राव की पत्नी संग किया कुछ ऐसा, एक्टर बोले- ‘अपना बैग पैक कीजिए और…’