Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म की कहानी में जितनी बार राजकुमार की हल्दी दिखाई गई है, उतनी ही बार फिल्म की रिलीज पर रूकावटें आईं। मगर अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि रिलीज होते ही मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म के लीक होने का असर फिल्म की कमाई पर ही पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ हिट या फ्लॉप? फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?
ऑनलाइन लीक हुई ‘भूल चूक माफ’
कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार राव जो रंजन बने हैं और उनकी गर्लफ्रेंड तितली के रोल में वामिका गब्बी नजर आ रही हैं। इन दोनों स्टार्स की ये साथ में पहली फिल्म है और लोग इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही हैं कि मेकर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि अभी फिल्म को थियेटर में आए कुछ ही घंटे हुए हैं और खबर है कि फिल्म ऑनलाइन साइटों पर लीक हो गई है।
इन साइटों पर उपलब्ध है ‘भूल चूक माफ’
दिनेश विजान के बैनर तले बनी ‘भूल चूक माफ’ का डायरेक्शन करण शर्मा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भूल चूक माफ’ लीक हो गई है और ये फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट पर उपलब्ध है और इस फिल्म को लोग डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग फिल्म देखने का प्लान बने रहे थे, तो अब घर पर ही फिल्म देख रहे हैं।
फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर?
ओटीटी के बढ़ते क्रेज की वजह से वैसे ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही हैं और इसी वजह से फिल्में अब पहले ही दिन ऑनलाइन साइटों पर लीक भी पहले से ज्यादा होना शुरू हो चुकी है। लीक होने का असर फिल्म की कमाई पर पड़ता है, क्योंकि लोग टिकट खरीदकर थियेटर नहीं जाते हैं। ऐसे में अब ‘भूल चूक माफ’ की कमाई पर भी फिल्म के लीक होने का असर देखने को मिलेगा। हालांकि अब ये तो वक्त ही बताएगा कि फिल्म आगे चलकर कितनी कमाई करती है।
यह भी पढ़ें: Kesari Veer Review: Sooraj Pancholi का दमदार कमबैक, जानें कैसी है इतिहास से जुड़ी इस फिल्म की कहानी?