Nirahua Shocking Revelation: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहलाते हैं। निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है और इन दोनों का नाम अक्सर ही सुर्खियों भी रहता है। निरहुआ न सिर्फ एक्टर बल्कि बीजेपी नेता भी हैं। निरहुआ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एक बार वो फ्लाइट में सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे। एक्टर को रोते देख उनके प्लेन में मौजूद लोग गलत मतलब समझ रहे थे और उनको लेकर बातें करने लगे थे।
फ्लाइट में रोए क्यों निरहुआ?
हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर निरहुआ ने आंचल दुबे के पॉडकास्ट ‘थ्रेड शो’ में अपने बचपन से लेकर फिल्मी सफर के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान भोजपुरी मूवीज के कंटेंट पर बात करते हुए निरहुआ ने एक किस्सा सुनाया। निरहुआ ने बताया कि एक बार उन्हें आम्रपाली की नई फिल्म ‘विद्या’ आई थी, तो उन्होंने उन्हें फोन करके उसे देखने के लिए कहा था। उसे देखने के बाद वो फ्लाइट में ही खूब रोने लगे थे।
यह भी पढ़ें: 41 की उम्र में एक्टर ने रचाई चौथी शादी, हाल ही में कराया था लिवर ट्रांसप्लांट
को-पैसेंजर का एपिक रिएक्शन
निरहुआ ने मजेदार किस्से के बारे में बताते हुए आगे बताया कि वो इस कदर रो रहे थे कि उनके को-पैसेंजर उन्हें देखने के लगे थे। एक्टर ने कहा, वो लोग ऐसे बोल रहे थे कि चुनाव हारने की वजह से बेचारा रो रहा है। उन्होंने लोगों के ऐसे रिएक्शन देखने के बाद उनको काफी शर्मिंदगी भी हुई थी।
आम्रपाली को लगाई डांट (Nirahua Shocking Revelation)
उसके बाद एक्टर ने बताया कि उसके बाद उन्होंने घर आने के बाद आम्रपाली को फोन करके खूब सुनाया था। निरहुआ ने कहा, ‘मैंने आम्रपाली को फोन करके कहा था कि क्या रोतलू फिल्म देखने को बोल दी।’ आंचल से फिर उन्होंने कहा कि वो फिल्म काफी इमोशनल और अच्छी है। दरअसल, इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा कि अब धीरे-धीरे भोजपुरी में अच्छी और फैमिली के साथ देखने वाली फिल्में बन रही हैं।
यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय का हुआ था एक्सीडेंट तो अक्षय कुमार ने बचाई जान, बिजनेसमैन ने भेजा प्राइवेट जेट