Actor Bala Fourth Wedding: साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य की दूसरी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन उनकी होने वाली वाइफ शोभिता धुलिपाला ने अपनी प्री वेडिंग सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी। इस बीच अब साउथ सिनेमा की एक जाने-माने एक्टर की शादी का वीडियो सामने आया है, एक्टर ने चौथी शादी की है। बाला मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं और उनकी शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं।
बाला ने फिर रचाई शादी
मलयालम एक्टर बाला 23 अक्टूबर की सुबह केरल में शादी के बंधन में बंधे हैं, एक्टर की यह चौथी शादी है। एक्टर बाला ने चेन्नई की रहने वाली अपनी रिश्तेदार कोकिला से शादी की है और उन दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। एक्टर मुन्ना ने इंस्टाग्राम पर बाला और उनकी नई वाइफ की फोटो शेयर कर कपल को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: एक्टर Darshan अस्पताल में दाखिल, देखते ही भीड़ हुईं बेकाबू, जेल में बिगड़ी थी हालत
शादी का वीडियो आया सामने
अभिनेता बाला ने कोकिला से एर्नाकुलम के कलूर पावकुलम मंदिर में शादी रचाई है और उनकी शादी में सिर्फ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे। वीडियो में दुल्हा और दुल्हन दोनों सात फेरे लेते दिख रहे हैं और उसके बाद दोनों हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। मलयालम एक्टर बाला की नई नवेली दुल्हन उनके रिश्तेदारी में से हैं।
शादी में मां नहीं हुईं शामिल
शादी के बाद एक्टर बाला अपनी नई वाइफ से सभी को मिलवाया। मंदिर में शादी के बाद एक्टर बाला अपनी वाइफ कोकिला के साथ मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है, कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।’ इसके बाद एक्टर ने कहा, ‘उनका नाम कोकिला है – जो हमारे करीबी लोगों में से एक हैं। मेरी 74 वर्षीय मां शादी में शामिल नहीं हो सकीं।’
यह भी पढ़ें: Jaya bachchan की मां का निधन, 94 साल में तोड़ा दम, सदमे में बच्चन परिवार