Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘जी करता है गला काट दूं…’ खूंखार विलेन ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के इस एक्टर को जड़ा थप्पड़, गुस्से से हो गए लाल

पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा ने खुलासा किया कि गुलशन ग्रोवर ने वेब शो 'फर्स्ट कॉपी' में मंच पर उन्हें असली थप्पड़ मारा था.

Saanand Verma Accuses Gulshan Grover Of Slapping Him On Set

Saanand Verma On Gulshan Grover: पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना जी यानी मशहूर एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गुलशन ग्रोवर ने उन्हें असली का थप्पड़ जड़ा था. ये सब वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ के सेट पर हुआ था. सानंद वर्मा ने ये दावा भी किया कि ये थप्पड़ एक्टिंग वाला नहीं था, बल्कि जानबूझकर मारा गया था. एक्टर ने बताया कि गुलशन के इस व्यव्हार पर उन्हें गुस्सा तो बहुत आया था, लेकिन उन्होंने कहा कुछ भी नहीं. ताकि किसी तरह का विवाद ना हो.

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में सक्सेना जी का मशहूर किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद के साथ हुई इस घटना को शेयर करते हुए कि “फर्स्ट कॉपी में गुलशन ग्रोवर ने असल में मुझे जोर से थप्पड़ मारा था. अंदर से मुझे लगा कि इस आदमी क गला काट दूं. लेकिन मैंने कुछ भी नहीं कहा. मैंने आज तक कुछ भी नहीं कहा. मैं यह पहली बार बता रहा हूं. उन्होंने यह जानबूझकर किया था. यह एक्टिंग नहीं थी.” सानंद ने आगे ये भी दावा किया कि गुलशन ने उन्हें थप्पड़ मारने से पहले कोई डिस्क्लेमर नहीं दिया था.

गुस्से से लाल हो गए थे सानंद वर्मा

सानंद के मुताबिक गुलशन ने ये सब जानबूझकर किया. एक्क्टर ने कहा कि किसी ऐसे असली थप्पड़ से पहले चेताना जरूरी होता है, ताकि वह इसे लेकर अवेयर रहे. लेकिन गुलशन ने ऐसा कुछ नहीं किया, जो उन्हें गलत लगा. उस वक्त सानंद को काफी गुस्सा आया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें यह लगा कि वे कुर्सी उठाएं और गुलशन को दे मारें. लेकिन ऐसा करने की बजाय वे मुस्कराते रहे और कभी भी उन्होंने इस बात की चर्चा नहीं की.

माफी मांगने की तमीज

सिद्धार्थ कनन से कानन से बात करते हुए सानंद वर्मा ने बताया कि उनके करियर में ऐसा हजारों बार हुआ है और उनका मानना है कि किसी और एक्टर ने गुलशन बराबर तेजी से थप्पड़ नहीं मारा. उनको ये काफी बुरा लगा. सानंद के मुताबिक, वे थप्पड़ खाने के लिए जाने जाते हैं और ‘भाभी जी घर पर हैं’ में भी उन्हें कई बार थप्पड़ पड़े हैं. लेकिन गुलशन का थप्पड़ बिल्कुल ही अलग था. एक्टर ने ये भी कहा कि अनिल कपूर थप्पड़ मारने के बाद माफी मांगने की तमीज रखते हैं, जबकि गुलशन ऐसा नहीं करते. वे अपनी विलेन वाली छवि बनाये रखने के लिए ऐसा करते हैं.

First published on: Nov 17, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.