Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Digvijay Rathee की तरह बेघर हुए थे ये 7 कंटेस्टेंट, विनर की रेस के होते दावेदार

Digvijay Rathee Evicted: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी आउट हो गए है और मिड वीक में उन्हें बिना वोटिंग के ही घर से निकाल दिया गया है। मगर आपको बता दें कि दिग्विजय की तरह ही ऐसा कुछ और कंटेस्टेंट के साथ भी पहले हो चुका है, जिन्हें रातोंरात घर से बाहर निकाला गया था। आइए आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं।

BB 18
BB 18 file photo

Digvijay Rathee Evicted: बिग बॉस 18 में शॉकिंग इविक्शन इस वीक देखने को मिला है, शो से दिग्विजय राठी आउट हो गए हैं। दर्शकों के लिए दिग्विजय का एविक्शन काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा है, क्योंकि उनको लोग टॉप 5 में देख रहे थे। ऐसे में विनर की रेस के दावेदार को रातोंरात बेघर होते देख लोग हैरान रह गए हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि बिग बॉस हाउस में ऐसा पहले भी कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ देखने को मिला है। बिग बॉस के घर से ऐसे 7 कंटेस्टेंट दिग्विजय (Digvijay Rathee Evicted) से पहले भी आउट हुए हैं, जिन्हें फैंस की वोटिंग की वजह से नहीं बल्कि बिग बॉस की चाल की वजह से बेघर होना पड़ा था।

उमर रियाज 

बिग बॉस 15 में उमर रियाज के गेम को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे थे और उनको टॉप 2 फाइनलिस्ट समझा जा रहा था। मगर एक टास्क के बाद प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज की फाइट हुई थी, जिसके बाद मेकर्स ने उमर रियाज को घर से बेघर कर दिया था। जो उनके फैंस ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए शॉकिंग था। इस वजह से बिग बॉस पर बायस्ड होने के भी इल्जाम लगे थे और लोगों ने शो को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था।

लवकेश कटारिया

बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर लवकेश कटारिया को लोग विनर के तौर पर देख रहे थे और उन्हें घर से बाहर पूरी एल्विश आर्मी सपोर्ट कर रही थी। जबरदस्त फैन फॉलोइंग के दम पर उनको विनर बताया जा रहा था, मगर उससे पहले ही घर में वोटिंग करके लव को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘रिश्तों का मजाक उड़ाना…’, Pavitra के नार्सिसिस्ट कमेंट पर Eijaz Khan ने किया रिएक्ट

अंकित गुप्ता

बिग बॉस 16 में  ‘उड़ारियां’ फेम अंकित गुप्ता के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला था। टीवी एक्टर अंकित और उनकी को-एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी के साथ केमिस्ट्री ने शो में काफी लाइमलाइट हासिल की थी। इस वजह से उन दोनों की पॉपुलैरिटी भी बढ़ गई थी, लेकिन इस बीच ही घरवालों की वोटिंग की वजह से रातोंरात ही दिग्विजय (Digvijay Rathee Evicted) की तरह ही अंकित को शो से आउट होना पड़ा था। शिव ठाकरे के पूरे ग्रुप ने उन्हें वोट करके शो से निकाल दिया था।

अभिनव शुक्ला 

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी बहुत शानदार खेल रहे थे और लोग उनको विनर की रेस के दावेदार के तौर पर देख भी रहे थे। मगर अभिनव भी घरवालों की वोटिंग में बलि का बकरा बन गए थे और उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलने की वजह से आउट कर दिया गया था। टीवी एक्टर की फैन फॉलोइंग भी अच्छी थी और ऐसे में पूरी उम्मीद थी कि वो शो में फिनाले तक जा सकते थे।

अनुराग डोबाल

फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘UK07 राइडर ‘ के नाम से पॉपुलर अनुराग डोभाल भी इस लिस्ट में शुमार हैं। अनुराग डोबाल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और ऐसे में लोग उनको टॉप 7 फाइनलिस्ट के तौर पर देख रहे हैं। वोटिंग के दम पर बिग बॉस से अनुराग आउट नहीं हो रहे थे, ऐसे में अनुराग को कंटेस्टेंट्स की वोटिंग के आधार पर आउट किया गया था।

विशाल पांडे

बिग बॉस ओटीटी 3 में थप्पड़ कांड की वजह से विशाल पांडे और अरमान मलिक सुर्खियों में आ गए थे। विशाल फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थे और वोटिंग के दम पर उनको बाहर निकालना काफी मुश्किल था। ऐसे में बिग बॉस ने घर में ऐसा माहौल बनाया और घरवालों की वोटिंग के दम पर उनको शो से आउट करवा दिया था। विशाल पांडे के बेघर होने से उनके फैंस काफी चौंक गए थे और उन्होंने शो पर भी सवाल खड़े कर दिए थे।

कुशाल टंडन

बिग बॉस 7 से वॉयलेंस के चलते कुशाल टंडन को बाहर कर दिया गया था, जबकि कुशल अपने सीजन के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थे। गौहर खान के साथ उनके रोमांस को भी लोग बहुत पसंद कर रहे थे और उनको लोकप्रियता भी मिल रही थी। मगर उन्हें बिग बॉस के घर से एक झटके में बिग बॉस ने खुद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

यह भी पढ़ें: क्या Digvijay Rathee की Bigg Boss में होने वाली है वापसी? सलमान के साथ स्टेज पर दिखा सबूत

 

First published on: Dec 21, 2024 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.