Samridh Bawa Father Passed Away: ‘बालिका वधू 2’ और कलर्स के पॉपुलर शो ‘स्वाभिमान’ के एक्टर समृद्ध बावा (Samridh Bawa) के घर से बुरी खबर सामने आई है। समृद्ध बावा के पिता का निधन हो गया है और इस दुखद खबर की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए सबको दी है। ‘लाल इश्क़’ और ‘अग्निपरीक्षा’ जैसे टीवी सीरियल से घर-घर में फेम पाने वाले एक्टर समृद्ध बावा ने पिता सतीश बावा को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
समृद्ध बावा के पिता का निधन
बता दें कि समृद्ध के पिता सतीश बावा कुछ समय से दिल्ली में बीमार चल रहे थे और उन्होंने शनिवार 6 दिसंबर (Samridh Bawa Father Passed Away) को दम तोड़ दिया। ‘india forums’ ने इंस्टाग्राम पर समृद्ध बावा के पिता की निधन की खबर शेयर करते हुए उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है। एक्टर ने इमोशल नोट में लिखा था, ‘सबको उनके पिता के किए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद, पापा ने मजबूती से ये लड़ाई लड़ी, हालांकि वो इस वक्त अच्छी जगह पर हैं..ओम शांति।’
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा और राही की बाल-बाल बची जान, प्रेम की लव स्टोरी में आएगा नया मोड
बहन ने शेयर किया वीडियो
टेलीविजन एक्टर समृद्ध बावा की बहन सांची बावा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता का वीडियो शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है जिसमे वीडियो में सतीश बावा अपनी नातिन के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वही सांची अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी टूटे हुए दिल की फोटो लगाई है, जिससे साफ है कि वो अपने पिता के अचानक चले जाने से टूट गई हैं।
बर्थडे के 13 दिन खोए पिता
बता दे की महज 13 दिन पहले समृद्ध ने 22 नवंबर को अपना जन्मदिन को मुंबई में अपने दोस्तों के साथ मनाया था। उसके बाद ही उन्हें अपने पिता की बीमारी की खबर मिली थी, जिसके बाद वो तुंरत मुंबई से दिल्ली लौट आए थे। एक्टर के पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने 6 दिसंबर को आखिरी सांस ली।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 करोड़ में बनी,कमा डाले 200 करोड़, 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में नहीं कोई सुपरस्टार