---विज्ञापन---

BAFTA Awards 2024 में Deepika Padukone का जलवा, ‘Barbie’ या ‘Oppenheimer’ कौन रहा आगे? देखें विनर्स लिस्ट

BAFTA Awards 2024: बाफ्टा अवॉर्ड (BAFTA Awards 2024) दीपिका पादुकोण का जलवा रहा, साथ ही अब विनर्स की पूरी लिस्ट भी आ गई है।

BAFTA Awards 2024
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड

BAFTA Awards 2024: हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड (BAFTA Awards 2024) का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है। अवॉर्ड फंक्शन में कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की, साथ ही इस फंक्शन में बेस्ट फिल्मों को सम्मानित भी किया गया। BAFTA Awards 2024 में सबसे खास ये रहा कि इससे न सिर्फ हॉलीवुड सितारे बल्कि बॉलीवुड सितारों ने भी अपने जलवे बिखेरे। इस लिस्ट में सबसे आगे नाम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आता है जिन्होंने  अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने मारी बाजी और किसे मिले कितने अवार्ड।

दीपिका ने बिखेरे हुस्न के जलवे  (BAFTA Awards 2024)

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में दीपिका पादुकोण ने शिमरी साड़ी को पहन अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्ट्रेस ने  दुआ लिपा और डेविड बेकहम जैसे सेलिब्रिटीज के संग स्टेज शेयर किया। हर कोई अभिनेत्री के इस लुक की तारीफ कर रहा है। परफेक्ट मेकअप में इंडियन अवतार धारण कर दीपिका ने देश का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें: इन सितारों ने उदयपुर को छोड़ गोवा में समंदर किनारे रचाई शादी

इस फिल्म की झोली में गिरे सबसे ज्यादा अवॉर्ड

अब बात उस फिल्म की करें जिसे सबसे अधिक अवॉर्ड मिले तो लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) डायरेक्टर ‘ओपेनहाइमर’ का आता है। मूवी को इस पूरे अवार्ड शो में 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला, और 7 अवार्ड मूवी ने अपने नाम कर लिए। ऐसे में ‘ओपेनहाइमर’ सबसे अधिक अवार्ड जीतने वाली फिल्म बन गई।

ये है पूरी अवार्ड विनर्स की लिस्ट    (BAFTA Awards 2024)

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (क्रिस्टोफर नोलन)
स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- पूअर थिंग्स
प्रोडक्शन डिजाइन- पूअर थिंग्स

 

सिनेमेटोग्राफी- ओपनहाइमर
डॉक्यूमेंट्री- 20 डेज इन मारियुपोल
लीडिंग एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पूअर थिंग्स)
लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी
एडिटिंग- ओपनहाइमर

यह भी पढ़ें: पढ़ाई में अव्वल रहीं छोटे पर्दे की ये अनपढ़ बहुएं

सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस- द होल्ड ओवर्स (डेवाइन जॉय रैंडोल्फ)
मेक-अप एंड हेयर- पूअर थिग्स

कॉस्ट्यूम डिजाइन- पूअर थिंग्स
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंट्रस्ट

 

आउटस्टैंडिंग डेब्यू ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर- अर्थ ममा
ओरिजनल स्कोर- ओपनहाइमर

यह भी पढ़ें: कौन है ‘वन मैन आर्मी’?

First published on: Feb 19, 2024 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.