Sana Maqbool-Sai Ketan Rao Got Married: बिग बॉस का घर हो और कोई मसाला ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर दिन के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 का हर एपिसोड मजेदार होता जा रहा है। इस बार वाले शो की एक खास बात और है जो है कभी भी नियम बदल जाना। अब तक जो वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को आता था वो शुक्रवार को यानी एक दिन पहले ही आ रहा है। साथ ही आने वाले एपिसोड में साई केतन राव और सना मकबूल की शादी भी होने वाली है। वहीं सास का रोल भी निभाने के लिए एक दमदार कंटेस्टेंट को चुना है, आप अंदाजा लगा सकते हैं तो बताएं। अरे रुकिए जरा इतना परेशान मत होइए हम आपको बता देते हैं कि कौन होगा सास…
सना मकबूल और साई की होगी शादी
बिग बॉस की अंदरुनी खबर देने वाले फैन पेज द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार के वीकेंड का वार में साई केतन राव और सना मकबूल की शादी होने वाली है। जी हां, आपने सही पढ़ा। ये हम नहीं बल्कि रिपोर्ट कह रही है। अब हकीकत में ये जोड़ी कपल बन पाएगी या नहीं ये तो हम नहीं जानते लेकिन बिग बॉस ने तो इन्हें सीधा पति-पत्नी ही बना दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी एक टास्क का भाग है।
🚨 BREAKING! #WeekendKaVaar Updates
Sana Makbul aur Sai Ketan Rao ki hui shaadi 😱😱
Sai bane beta, Sana bani bahu aur Ranvir bane saans aur hua ek anokha task#BiggBoss_Tak #BiggBossOTT3
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 26, 2024
सास बनेंगी रणवीर शौरी
अब जो सबसे ज्यादा मजेदार बात है वो ये है कि सना मकबूल की सास कौन बनने वाली हैं। तो हम आपको ये भी बता ही देते हैं। द खबरी के फैन पेज पर ये भी खुलासा किया है कि सना की सास और साई की मां का रोल अदा करने वाले हैं वन एंड ओनली रणवीर शौरी। जी हां, आप सही समझे, जब रणवीर सास और सना बहू होगी तो किच-किच तो होगी ही ना।
अनिल कपूर ने पहले ही दिया था हिंट
हालांकि अनिल कपूर ने इस बात का हिंट पहले ही दे दिया था कि जहां ज्यादा लड़ाई होती है वहीं प्यार भी होता है। उन्होंने ये बात साई और सना की ओर इशारा करते हुए कही थी। हालांकि सना भी ये बात सुन शरमा गई थी। अब अनिल को या बिग बॉस के मेकर्स को ये कैसे एहसास हुआ ये तो वी ही जानें।
m
यूजर कर रहे ट्रोल
जैसे ही ये खबर द खबरी के फैन पेज पर आई तो लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- सास बहू वाला सीरियल चल रहा है क्या। दूसरे ने लिखा- हनीमून भी लाइव चलेगा क्या? तीसरे ने लिखा- साई हमारी डीवा के टाइप का नहीं है, लेकिन रणवीर सास अमेजिंग है। चौथे ने लिखा- ओएमजी ये कभी नहीं हो सकता। एक अन्य ने लिखा- क्या बात है दो दुश्मन शादी कर रहे हैं। इसी तरह के और भी कई कमेंट्स आए हैं।
यह भी पढ़ें: OTT New Releases: नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, और ज़ी5, पर रिलीज होंगी 10 नई फिल्में-वेब सीरीज