Badass Ravi Kumar Advance Booking: हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक बस अब फिल्म का ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने के कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इसके पहले फिल्म बैडएस रवि कुमार की एडवांस बुकिंग में फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसकी टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं। आइए जानते हैं इसके आंकड़े।
‘बैडएस रवि कुमार’ एडवांस बुकिंग
फिल्म बैडएस रवि कुमार की एडवांस बुकिंग मंगलवार सुबह से शुरू हो गई है। पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स चेन में लगभग 16,300 टिकट्स बिक चुके हैं। ये रिपोर्ट पिंकविला के मुताबिक हैं। अभी भी फिल्म के रिलीज को कई घंटे शेष बचे हैं। लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़ो को देखने के बाद हिमेश रेशमिया को देखने के लिए फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है।
टिकट की कीमत की गई कम
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसके टिकट के दाम को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘हिमेश रेशमिया वर्सेस प्रभुदेवा। बैडएस रवि कुमार एडवांस बुकिंग शुरू।’ फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि फिल्म की टिकट महज 149 रुपये है। टिकट के कम दाम भी फिल्म प्रमोशन का एक जरिया है इससे कई दर्शक रिलीज के बाद फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं। बैडएस रवि कुमार’ का मुकाबला आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ से हो रहा है। हालांकि, एडवांस बुकिंग में ‘बैडएस रवि कुमार’ ने ‘लवयापा’ से 10 गुना अधिक टिकट्स बेचे हैं। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
HIMESH RESHAMMIYA VS PRABHU DHEVA: ‘BADASS RAVI KUMAR’ ADVANCE BOOKINGS START… ARRIVES *THIS FRIDAY*… #HimeshReshammiya returns to the big screen… Advance bookings for #BadassRaviKumar are now open.
Arrives in *cinemas* on 7 Feb 2025.#PrabhuDheva | #KeithGomes |… pic.twitter.com/vNfU9MITgz
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2025
यह भी पढ़ें: फिल्म मिलते ही दुल्हन बनीं Monalisa? Viral Video की सामने आई सच्चाई
फिल्म की स्टार कास्ट
हिमेश रेशमिया इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। इसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगे। उनके साथ प्रभु देवा विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और सोनिया कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी ठीक-ठाक हो रही है अब देखना होगा कि फिल्म बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें: कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड? पहली बार अपने रिलेशनशिप पर बोले – ‘एक पार्टनर…’