Dev Joshi Engaged: बच्चों का पसंदीदा सीरियल ‘बालवीर’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है, क्योंकि बालवीर बनकर घर-घर में मशहूर होने वाले जूनियर आर्टिस्ट देव जोशी अब बड़े हो गए हैं। देव जोशी ने नए साल पर अपन जिंदगी की नई शुरुआत भी की है, उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर मिल गई है। देव जोशी ने गुपचुप सगाई भी कर ली है और अपनी मंगेतर का चेहरा दुनिया को दिखाया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिस पर फैंस उनको बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: व्हीलचेयर पर दिखीं Rashmika Mandanna, पैर में लगी गंभीर चोट
देव जोशी ने रचाई सगाई (Dev Joshi Engaged)
देव जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी सगाई की अनाउसमेंट की है,वीडियो में एक मंदिर के सामने दो हाथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर अपनी सगाई की रिंग भी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’और हमने साथ रहने का फैसला कर लिया है। लाइफटाइम के लिए प्यार, हंसी, और बहुत सारी यादें। सगाई कर ली है।’
देव ने दिखाया मंगेतर का चेहरा
टेलीविजन एक्टर देव जोशी ने अपनी मंगेतर आरती संग नेपाल के मंदिर में सगाई है। देव और आरती ने बेहद ही सादगी भरे अंदाज में परिवार वालों क मौजूदगी में इंटीमेट इंगेजमेंट की है। देव की सगाई की खबर सुनकर फैंस खुश हो गए हैं और उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उनको बधाई दे रहे हैं। देव ने वीडियो के अलावा आरती के साथ नेपाल के मंदिर कामाख्या मंदिर के परिसर से एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वो लाल रंग की शॉल और गले में रुद्राक्ष पहने दिखाई दे रहे हैं।
इन शोज में नजर आए देव जोशी
चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले देव ने कई टीवी सीरियल में काम किया है और लोग उनको आज भी ‘बालवीर’ के नाम से जानते हैं। बालवीर बनकर देव रातोंरात फेमस हो गए थे, हालांकि उसके अलावा भी वो देव महिमा शनि देव की, हमारी देवरानी, काशी-अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा और देवों के देव महादेव जैसे हिट शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस Megha Chakraborty ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शादी की फोटोज वायरल