फोर्ब्स की नई बिलियनेयर लिस्ट 2025 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों के नाम जारी कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई नाम शामिल हैं। जहां हॉलीवुड स्टार्स और ग्लोबल म्यूजिक आइकन्स का दबदबा बना हुआ है। वहीं कुछ एशियाई फिल्म निर्माता भी इस लिस्ट में जगह बनाने सफल रहे हैं। इसमें एशिया में सबसे अमिर फिल्म प्रोड्यूसर होने का रिकॉर्ड भी सेट किया है।
कौन हैं एशिया के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर?
साल 2025 फोर्ब्स की नई बिलियनेयर लिस्ट में सबसे खास नाम है चीनी फिल्म निर्माता वांग चांगटियन का। इनकी नेटवर्थ 3.5 बिलियन डॉलर यानि 29,050 करोड़ रुपये है। 59 साल की उम्र के वांग एक ‘सेल्फ-मेड’ अरबपति हैं। इन्होंने एक पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रेडियो और टीवी प्रोड्यूसर के रूप में काम किया। फिर उन्होंने साल 2005 में बीजिंग एनलाइट मीडिया नाम की फिल्म कंपनी शुरू की, जो अब चीन की लीडिंग फिल्म मेकिंग कंपनियों में से एक है।
शाहरुख, आदित्य और जैकी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
वांग की नेटवर्थ की बात करें तो बॉलीवुड में शाहरुख खान की 6,391 करोड़ रुपये, आदित्य चोपड़ा 7,470 करोड़ रुपये और यहां तक कि टॉम क्रूज़ 6,680 करोड़ रुपये की संपत्ति से भी ज्यादा है। एशिया में वे अब सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जिनकी कमाई और फिल्में दुनियाभर में चर्चा में बनी हुई हैं।
‘ने झा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
वांग चांगटियन की हाल ही में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा 2’ काफी चर्चा में है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने 1.80 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म भी बन गई है। इसने एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर 16,932 करोड़ रुपये और स्टार वॉर्स एपिसोड VII 16,846.8 करोड़ रुपये जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढे़ं: धमाके में एसीपी प्रद्युम्न की मौत या कोई सस्पेंस? CID फैंस का फूटा गुस्सा
मार्वल और डिज्नी को पछाड़ा
कम बजट में बनी यह फिल्म हॉलीवुड के बड़े-बजट स्टूडियोज जैसे मार्वल, डिज्नी और पिक्सर को भी पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ 168.468 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘ने झा 2’ ने दुनिया भर में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसके साथ ही यह साबित हो गया है कि शानदार कहानी और दमदार प्रोडक्शन किसी भी मार्केट को हिला सकता है।
यह भी पढे़ं: अप्रैल में एक्शन,थ्रिलर और ड्रामा का सिनेमाघरों में मचेगा धमाल, ये 7 मोस्ट अवेटेड फिल्में बड़े पर्दे पर होंगीं रिलीज