Ashish Kapoor: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्टर आशीष कपूर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले दिनों एक महिला ने कथित तौर पर एक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आशीष को पुणे से गिरफ्तार किया था। आज शनिवार को पुलिस ने उन्हें तीस हजारी जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एक्टर का कराया गया पोटेंसी टेस्ट
दिल्ली पुलिस ने आशीष कपूर को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका पोटेंसी टेस्ट कराया है। एक्टर का ये टेस्ट AIIMS में हुआ है। बताया जा रहा है कि टेस्ट की रिपोर्ट इस केस के लिए अहम सुराग साबित हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोटेंसी टेस्ट की रिपोर्ट एक्टर आशीष कपूर पर लगे कथित रेप केस में जरूरी सबूत के तौर पर काम करेगी।
TV actor Ashish Kapoor arrested on rape charges in Pune yesterday. The arrest comes after a woman alleged that she was sexually assaulted by Kapoor during a house party in Civil Lines area in August. https://t.co/O6ZjHjcbOh
— Sakshi Chand (@sakshichand08) September 3, 2025
अन्य सबूतों की जांच कर रही पुलिस
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि एक्टर आशीष कपूर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पूरा मामला अब न्यायिक प्रोसेस में है और आगे की जांच के लिए एक्टर को दो हफ्ते हिरासत में रखकर अन्य सबूतों की जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं एक्टर Ashish Kapoor? जिन्हें पुणे से किया गया गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि टीवी एक्टर आशीष कपूर पर एक महिला की ओर से कथित रेप का आरोप लगाया गया है। महिला का कहना है कि दिल्ली की एक हाउस पार्टी में एक्टर ने बाथरूम में उसका यौन उत्पीड़न किया था। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इस खबर के आते ही एक्टर के फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं। गौरतलब है कि आशीष कपूर को बंदिनी, वो अपना सा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, फिर कोई है और सरस्वतीचंद्र जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज में देखा जा चुका है।