TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Ashish Chanchlani ने Elli AvrRam संग डेटिंग की अफवाहों पर की बात, बोले- ‘मैं इस इंसान को…’

आशीष चंचलानी और एली अवराम ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो 'चंदनिया' को मिले प्यार के लिए फैंस का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने डेटिंग की अफवाहों पर भी बात की।

Photo Credit- Social Media

सोशल मीडिया पर हाल ही में कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम की एक रोमांटिक फोटो वायरल हो गई, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने सोचा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन बाद में आशीष और एली ने खुद बताया कि ये तस्वीर उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘चंदनिया’ का हिस्सा थी। इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैन्स का प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने डेटिंग की खबरों पर बात की।

इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैन्स को प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया। आशीष ने कहा कि एली के माता-पिता पहले से सब कुछ जानते थे, लेकिन बाकी लोगों को लगा कि वे सच में कपल हैं, इसलिए कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। एली ने बताया कि जब यह सब हुआ तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या जवाब दें, लेकिन उन्हें अच्छा भी लगा कि लोग उनकी इतनी परवाह करते हैं। बाद में दोनों ने कहा कि वे रिलेशनशिप में नहीं हैं।

आशीष ने कहा- वो एली को डेट नहीं कर सकते

आशीष ने तो मजाक में यहां तक कह दिया कि मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता। मुझे कोई पागल कुत्ते ने नहीं काटा है। एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है। उन्होंने बताया कि यह सब एक मजाक था और सोचा था कि फॉलोअर्स इसे समझ जाएंगे, लेकिन बात बहुत ज्यादा फैल गई।

बता दें कि 12 जुलाई को आशीष ने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो एली को गोद में उठाए हुए थे और एली के हाथ में गुलाबों का गुलदस्ता था। कैप्शन था ‘आखिरकार’, जिससे लोगों को लगा कि वे सच में कपल हैं।

‘चंदनिया’ के बारे में

गाना ‘चंदनिया’ के बारे में बात करें तो इसे मिथुन ने कंपोज किया है, विशाल मिश्रा ने गया है और इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं। यह गाना चांदनी रात, प्यार और खामोशी से भरे रिश्ते की एक खूबसूरत कहानी दिखाता है। आशीष और एली की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स ने बहुत पसंद किया है। एली को इससे पहले फिल्म ‘बी हैप्पी’ में देखा गया था, जिसमें अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- Saiyaara के वो 5 किरदार, जिन्होंने खींचा ऑडियंस का ध्यान; जानें कौन हैं ये एक्टर्स?

First published on: Jul 22, 2025 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.