Asha Bhosle on Her Song: हिंदी सिनेमा को आशा भोसले के गानों के बिना सोचना भी मुश्किल है। उन्होंने ‘दम मारो दम,’ ‘पिया तू अब तो आजा,’ और ‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’ जैसे कई हिट सदाबहार गाने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं। आशा भोसले के गानों की लिस्ट में कई बोल्ड और सिड्यूसिंग गाने भी शामिल हैं। हाल ही में आशा भोसले ने अपने कुछ पुराने किस्सों के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि एक बार तो उन्होंने इतना गंदा गाना लिखा था कि उसकी रिकॉर्डिंग के समय गीतकार स्टूडियो छोड़कर चले गए। चलिए देखते हैं कि वो कौन-सा गाना है।
आरडी बर्मन से क्यों हुईं नाराज?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने अपने कई पुराने किस्से याद किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनके कुछ गानों को रेडियो पर बैन भी कर दिया गया था। आशा भोसले ने बताया कि एक बार वो आरडी बर्मन से इस बात के लिए नाराज हो गई थी कि वो उनसे लगातार बोल्ड गाने गवा रहे थे। वहीं अच्छी छवि वाले सारे गाने उनकी बहन लता मंगेशकर से गवाए जाते थे।
‘मैंने गंदा गाना लिखा…’
इस दौरान उन्होंने अपने गाने ‘पिया तू अब तो आजा’ से जुड़े किस्से को याद किया। उन्होंने बताया कि पंचम दा ने भविष्यवाणी की थी कि गाना ‘पिया तू अब तो आजा’ लोगों के बीच बहुत हिट होगा। उन्होंने कहा कि जब वह साल 1971 में आई फिल्म ‘कारवां’ के इस गाने को रिकॉर्ड कर रही थीं, तब गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया था। गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान मजरूह सुल्तानपुरी स्टूडियो बीच में ही छोड़कर चले गए थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें अपने ही लिखे गाने के कुछ शब्दों पर शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। आशा भोसले ने बताया कि स्टूडियो से बाहर निकलने के बाद मजरूह सुल्तानपुरी ने उनसे कहा कि ‘बेटी, मैंने गंदा गाना लिखा है। मेरी बेटियां बड़ी होकर यह गाना गाएंगी।’ इस पर आशा ने उनसे कुछ नहीं कहा।
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें कभी बुलाया ही नहीं…’ Ranveer Allahbadia का पॉडकास्ट बॉयकॉट करने वाले स्टार्स को जवाब
रेडियो पर गाना बैन
इस गाने की सफलता को लेकर आशा ने कहा कि उन्हें ये पता था कि गाने का म्यूजिक अच्छा है, लेकिन ये नहीं पता था कि यह गाना इतना बड़ा हिट होगा। उन्होंने आगे बताया कि उनके कई गानों को रेडियो पर बैन कर दिया गया था।