Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपने रिलीज हुए भोजपुरी गाने ‘हवा साय साय मारेला जुलुफिया से’ को लेकर चर्चा में हैं. उनका ये गाना इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन हम अरविंद अकेला कल्लू के किसी नए गाने की नहीं, बल्कि एक पुराने गाने की बात कर रहे हैं, जो आज फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इतना ही नहीं, इस गाने को यूट्यूब पर 450 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी मिले हैं. चलिए आपको इस सुपरहिट भोजपुरी गाने के बारे में बताते हैं.
हिट गाने का दूसरा वर्जन
अरविंद अकेला कल्लू के जिस सुपरहिट भोजपुरी गाने की हम बात कर रहे हैं उसका टाइटल ‘नाच रे पतरकी 2.0’ है. ये अकेला कल्लू के हिट सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी’ का दूसरा वर्जन है, जो 3 साल पहले रिलीज हुआ था. लेकिन लोगों के बीच इस गाने का क्रेज अभी भी देखने को मिलता है. शायद इसलिए ‘नाच रे पतरकी 2.0’ भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 450 मिलियन (45 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: Kantara से Mirai तक…, 2025 में साउथ की इन 5 फिल्मों में बॉलीवुड को चटाई धूल
अकांक्षा दुबे और अकेला कल्लू की जोड़ी
भोजपुरी गाने ‘नाच रे पतरकी 2.0’ के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो वो भी बहुत ही कमाल का है. इस गाने में अकेला कल्लू अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद गाने में एक डांसर की एंट्री होती है, जिसकी कमर पर अकेला कल्लू अटक जाता है. वीडियो में अकेला कल्लू के साथ एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे की जोड़ी बहुत कमाल लग रही है. वहीं, गाने में अकेला कल्लू और अकांक्षा दुबे का डांस आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा.
गाने की तैयारी
इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. ‘नाच रे पतरकी 2.0’ के म्यूजिक को प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. ये गाना साल 2022 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.