---विज्ञापन---

आरती सिंह ने प्रेग्नेंसी की खबरों का बताया सच, बोलीं- कृष्णा भैया तब मामू बनेंगे जब…

टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह ने आखिरकार सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके भैया कब मामू बनने वाले हैं।

arti singh
arti singh

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस समय अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक इवेंट में आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने पैपराजी के सामने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद से आरती के प्रेग्नेंट होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया था। आरती की शादी को 11 महीने हो चुके हैं और फैंस खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं। अब आरती सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट जाहिर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: ‘अबीर गुलाल’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे…’, पाकिस्तानी एक्टर के कमबैक पर MNS की धमकी

आरती से प्रेग्नेंसी रूमर्स का बताया सच

आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। आरती ने लिखा, ‘कृष्णा भैया के शब्द प्यार, एक्साइटमेंट और मेनिफेस्टेशन से भरे हुए थे, वो कब मामू बनेंगे? उन्होंने मजाक में कहा था कि ‘जल्दी सुनाओ कि वो कब आ रहा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं प्रेग्नेंट हूं।’

कब मामू बनेंगे कृष्णा अभिषेक?

आरती सिंह ने प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज कर दिया है और आगे यह भी बताया है कि उनके भाई कब मामा बनेंगे? आरती सिंह ने आगे लिखा, ‘उन्होंने इतने प्यार से कहा था. इसे इन डायरेक्ट मेनिफेस्टेशन कह सकते हैं, ऊपरवाले की दया से जब भगवान चाहेगा, तब हो जाएगा। तब तक दीपक और मैं हमारी जर्नी जी रहे हैं, जब सही समय होगा तब कृष्णा भैया की मामा बनने की इच्छा पूरी हो जाएगी। प्यार और आशीर्वाद भेजते रहिए।’

कृष्णा अभिषेक ने दिया था हिंट

दरअसल, हाल ही में एक इवेंट में कृष्णा अभिषेक के साथ आरती सिंह आई थीं। उस दौरान मीडिया से बात करते हुए एक्टर ने मजाक में कुछ ऐसा बोला दिया था, जिसके बाद आरती की प्रेग्नेंसी की खबरें फैलने लगी थीं। कृष्णा अभिषेक ने आरती सिंह को देखते हुए कहा, ‘अभी हमको न्यूज सुनाओ, वो कब आ रहा है?’

यह भी पढ़ें: दादा सुदेश लहरी ने पोते का किया ग्रैंड वेलकम, बेबी का रखा ये यूनिक नेम

First published on: Apr 01, 2025 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.