South Romantic Hindi Dubbed Film: साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में ये साबित कर दिया है कि बॉलीवुड से किसी भी मामले में कम नहीं है. फिर चाहे बात एक्शन फिल्मों की हो या फिर सस्पेंस, क्राइम, मिस्ट्री, और रोमांटिक फिल्मों की ही क्यों न हो. अक्सर माना जाता है कि रोमांटिक फिल्मों के क्षेत्र में बॉलीवुड को कोई टक्कर नहीं दे सकता. लेकिन आज आपको साउथ इंडस्ट्री की एक ऐसी रोमांटिक फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देख आप बॉलीवुड फिल्मों को भूल जाएंगे. इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी ये है कि आप इसे फ्री में देख सकते हैं.
क्या है रोमाटिक फिल्म का नाम?
इस बेहतरीन रोमांटिक फिल्म का नाम ‘ची ला सो’ है, जो एक तेलुगु फिल्म है. इस फिल्म को ‘अर्जुन की दुल्हनिया’ के नाम से हिन्दी में डब किया गया है. इस फिल्म की कहानी समाज के बहुत ही आम और पॉपुलर मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म का हीरो कोई नहीं बल्कि इसकी कहानी है, जो बहुत सिंपल और आकर्षक है. एक बार फिल्म शुरू करने के बाद आप फिल्म को कंप्लीट किए बिना नहीं रह सकते हैं. फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का लगाया है.
यह भी पढ़ें: एक के बाद एक दी कई हिट फिल्में, एक गलती से बर्बाद हो गया इस एक्ट्रेस का करियर, पहचाना क्या?
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी शुरुआत 27 साल के अर्जुन (सुशांत) की परेशानी से होती हैं, जिस पर हर तरफ से शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है. जहां उसकी मां मंदिर में उनकी शादी के लिए प्रर्थना करती है. वहीं, उसके पिता और दोस्त उसे शादी न करने के लिए टोन मारते हैं. इसी बीच अर्जुन की मां उसे एक लड़की देखने के लिए जाने को बोलती है, हमेशा की तरह मना कर देता है और बोलता है कि पुराने जमाने की तरह 10 मिनट में लड़की को पसंद कर सकता. इसके बाद उसकी अपनी मां से एक शर्त लगती है और लड़की खुद उससे मिलने के लिए उसके घर आती है. इसी के साथ फिल्म में हीरोइन अंजली (रुहानी शर्मा) की एंट्री होती है. अर्जुन और अंजली की पहली मुलाकात काफी अजीब होती है. इसके बाद अर्जुन अंजली को रिजेक्ट करते हुए शादी करने से मना कर देता है. जिसके बाद फिल्म की असली कहानी शुरू होती हैं.
कहां-कहां देख सकते हैं फिल्म?
इस रोमाटिक को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर शानदार हिन्दी में डबिंग के साथ इसे बिंज वॉच कर सकते हैं. इस फिल्म को IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली है. इसके साथ 72 प्रतिशत गूगल यूजर्स ने इस फिल्म को लाइक किया है.