अर्चना पूरन सिंह को कपिल शर्मा के शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली है और घर-घर में लोग उनको जानते हैं। इन दिनों अर्चना पूरन सिंह अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रही हैं और फैंस से जुड़ी भी रहती हैं। अर्चना के साथ उनके पति परमीत और बेटे भी इस व्लॉग का हिस्सा बनते हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी फैमजैम पल फैंस को दिखाती हैं। लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस के बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने कई बार ऑडिशन दिया है, लेकिन उनको हर बार रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनको अपनी मां की वजह से ही रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
यह भी पढ़ें: भयंकर एक्सीडेंट के बाद सोनू सूद की पत्नी की हालत कैसी? डॉक्टर ने बताया हाल?
अर्चना का फैमिली संग लेटेस्ट व्लॉग
अर्चना पूरन सिंह के लेटेस्ट व्लॉग में परमीत सेठी और इनके दोनों बेटे आयुष्मान-आर्यमान नजर आ रहे हैं। व्लॉग की शुरुआत परमीत के सवाल से होती है, ‘तुम दोनों में से गधा कौन है?’ उसके बाद दोनों भाई ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ते हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा, ‘तुम चारों गधे हो’, दूसरे ने लिखा, ‘भाइयों में हीरो वाइब्स नहीं है, लेकिन वो अमीर हैं।’ उसके बाद पिज्जा लेकर आर्यमन काफी खुश हो जाता है, जिसे देखकर अर्चना मजाक करते हुए कहती हैं, अरे इतना एक्साइटेड हो गया।
100 बार रिजेक्ट हुआ स्टारकिड
अपनी मां अर्चना पूरन सिंह की इस बात को सुनते ही आर्यमन तुरंत जवाब देते हैं,’ओवरएक्टिंग! आपसे ही सीखी है और इसीलिए 100 ऑडिशन के बाद भी मुझे एक भी रोल नहीं मिला है, मेरे साथ रिवर्स नेपोटिज्म चल रहा है।’ बेटे की बात सुनते ही एक्ट्रेस बोलती हैं, ‘ऐसा नहीं है कि तुम्हें रोल नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि मैं तुम्हारी मां हूं। तुम जरूर कुछ गलत कर रहे हो, इसलिए रोल नहीं मिल रहे हैं।’
आर्यमन के वन-लाइनर खींचा ध्यान
इसके बाद आर्यमन मजाक में बोलते हैं, ‘क्या हमें ऑडिशन देने वालों को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए?’ अर्चना ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह सिर्फ़ मज़ाक है, मैं डर गई और एक पल के लिए मेरा दिल रुक गया कि तुमने सच में थप्पड़ मारा।’ इस पूरे ब्लॉग में आर्यमन की रिवर्स नेपोटिज्म वाली लाइन ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है और हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में निक्की फिर गुस्से से हुईं लाल, गौरव नहीं अब इस कंटेस्टेंट पर निकाली भड़ास