मनोरंजन के लिए अप्रैल का महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने देशभर के सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन, रहस्य से भरी थ्रिलर और इमोशन्स से भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। सनी देओल से लेकर संजय दत्त और इमरान हाशमी जैसे बड़े सितारों की फिल्में इस महीने रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं वो 7 मोस्ट अवेटेड फिल्में जो अप्रैल में बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही हैं।
1. जाट
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सनी देओल अपने पुराने अंदाज में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म गांव और देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। अब देखना होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स रहता है।
2. द भूतनी
संजय दत्त, सनी सिंह और मौनी रॉय की लीड रोल वाली फिल्म द भूतनी, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें भूतिया माहौल के साथ-साथ हल्के-फुल्के पंच भी देखने को मिलेंगे। यह फिल्म अपनी यूनिक थीम के चलते दर्शकों के बीच पहले से ही बज क्रिएट कर चुकी है।
3. संत ज्ञानेश्वरांची मुक्ताई
18 अप्रैल को मराठी भाषा में संत ज्ञानेश्वरांची मुक्ताई फिल्म रिलीज हो रही है। यह एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक फिल्म है जो संत ज्ञानेश्वर और उनकी बहन मुक्ताई की जीवन यात्रा पर आधारित है। धार्मिक और पारंपरिक दर्शकों के लिए यह फिल्म बेहद खास साबित हो सकती है।
4. गुड बैड अग्ली
तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह एक मिक्स-टोन एक्शन फिल्म है जिसमें किरदारों के ग्रे शेड्स और तेज रफ्तार कहानी दर्शकों को बांधे रखने का दावा करती है। फिल्म का टाइटल ही इसकी कहानी की जटिलता का इशारा देता है।
5. मराना मास
मलयालम फिल्म मराना मास 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। यह मस्ती, स्टाइल और जबरदस्त डायलॉग्स से भरी हुई फिल्म है। यह एक टोटल कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म होने वाली है जिसमें आपको थलाइवा स्टाइल का जोरदार ट्रीट मिलेगा।
यह भी पढे़ं: ‘लापता लेडीज’ पर लगे चोरी के आरोपों पर लेखक बिप्लब गोस्वामी का पलटवार, जानें क्या है सच्चाई
6. द राजा साहब
10 अप्रैल को द राजा साहब कई भाषाओं में रिलीज हो रही है जिसमें तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ शामिल हैं। फिल्म में संजय दत्त एक पॉवरफुल निगेटिव रोल में दिखाई देंगे। साउथ के दर्शकों के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है।
7. ग्राउंड जीरो
25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही ग्राउंड जीरो एक इंटेंस थ्रिलर फिल्म है। इसमें इमरान हाशमी एक सीक्रेट मिशन पर दिखाई देंगे। फिल्म में सस्पेंस, मिशन, और देशभक्ति की झलक दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है।
यह भी पढे़ं: धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन तक छलका बॉलीवुड का दर्द, मनोज कुमार के जाने पर सितारों ने याद किए सुनहरे पल