Apoorva Mukhiija Tour Announcement: अपूर्वा मुखीजा,जिन्हें लोग ‘द रिबेल किड’ के नाम से जानते हैं, सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ‘लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी के बाद जबरदस्त कमबैक करने वाली अपूर्वा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। हालांकि इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ या कोई विवादित स्टेटमेंट नहीं, बल्कि उनका टूर अनाउंसमेंट है। दरअसल, रविवार यानी 7 सितंबर को अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग टूर की अनाउंसमेंट की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लोगो इस पर तरह तरह के ओपिनियन देते नजर आ रहे हैं।
क्या बोलें यूजर्स?
इवेंट टीम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अपूर्वा यानी @the.rebel.kid जल्द ही अपने दोस्तों के साथ पूरे देश में धमाल मचाने आ रही हैं। यह स्पेशल टूर अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा। जहां उनके फैंस इस खबर से बेहद खुश दिखे, वहीं कुछ यूजर्स को ये कुछ खास नहीं लगा और उन्होंने अपूर्वा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने तंज कसा कि ‘वो टूर में आखिर करेंगी क्या?’ एक यूजर ने लिखा,’क्या अब लोग इसके लिए भी पैसे देंगे? क्या वो स्टेज पर कहानी सुनाएंगी?’ हालांकि इन ट्रोल्स के बीच उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते भी दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें:-‘मैने किसी का करियर नहीं खाया और न ही…’, वीकेंड का वार में ये क्या बोल गए सलमान खान?
अपूर्वा मुखीजा और कंट्रोवर्सी
अपूर्वा मुखीजा अपने इस टूर से पहले भी कई बार कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुकी हैं। लेटेन्ट शो में उनके दिए गए उनके विवादित स्टेटमेंट के कारण उन्हें कुछ महीनों तक सोशल मीडिया से दूरी बनानी पड़ी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए अपनी साइड की कहानी बताई और जबरदस्त कमबैक किया। इसके अलावा, करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर’ में उनकी लैंग्वेज को लेकर और उर्फी जावेद से अनबन के चलते भी उन्हें ट्रोल किया गया था। इसके बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव ने उन पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। इस कंट्रोवर्सी के बीच उनके करीबी दोस्त रिदा थराना और सूफी मोतीवाला ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- करिश्मा कपूर की मां बबीता के भतीजे हैं ये एक्टर, दे चुके हैं कई हिट फिल्में, नाम सुन पकड़ लेंगे माथा