Rajan Shahi On Casting Gaurav Khanna: राजन शाही का सीरियल अनुपमा इस समय टीवी का सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल शो है। गौरव खन्ना ने इस सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल निभाया था जिसे दर्शकों का ने खूब पसंद किया। उनकी और रुपाली गांगुली की जोड़ी भी ऑडियंस को खूब पसंद आई। गौरव के ये लिए ये शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। लेकिन आपको बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक इंटरव्यू इस बात का खुलासा किया कि बहुत से लोगों ने उन्हें गौरव को सीरियल में कास्ट न करने को कहा था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने गौरव को कास्ट करने का फैसला लिया।
कैसे किया गौरव को कास्ट ?
राजन बताते हैं कि वो लम्बे समय से अनुज के किरदार के लिए एक परफेक्ट एक्टर की तलाश में थे। वो इंडस्ट्री में ढूंढने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किरदार के मुताबिक उन्हें वो चेहरा मिल नहीं पा रहा था। आगे वो बताते हैं कि जब वो अपनी बेटी को उनके कोर्स के लिए न्यू यॉर्क छोड़ने जा रहे थे, तभी उनके सामने गौरव की प्रोफाइल आई। जिसके बाद उन्हें याद आया कि गौरव काफी समय से उनसे काम के सिलसिले में कांटेक्ट कर रहे थे। और उसी समय उन्होंने फैसला कर लिया कि वो गौरव खन्ना को ही अनुज का किरदार निभाने का मौका देंगे।
यह भी पढ़ें: Dhanashree Verma ने तलाक के बाद ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी,कही ये बात…
किसने बुलाया गौरव को अशुभ?
राजन शाही ने बातचीत के दौरान इस बात खुलासा किया कि कईं लोगों ने उन्हें गौरव को सीरियल में लेने से मना किया था। उनका ऐसा मानना था कि गौरव का करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। उनके पिछले शो खास सक्सेसफुल नहीं रहे हैं, वो अशुभ हैं। इसलिए उन्हें शो में लेना बैडलक साबित हो सकता है। हालांकि, राजन शाही ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और जब अनुज का किरदार सीरियल में आया, तो शो की टीआरपी एयर भी ज्यादा बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan किसकी वजह से नहीं बनना चाहते थे प्रोड्यूसर? एक्टर ने किया खुलासा