Andaz Apna Apna: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के री-रिलीज का सिलसिला जारी है और हर महीने कुछ पुरानी फिल्में थियेटर में दोबारा रिलीज हो रही है। अप्रैल में भी कुछ पुरानी फिल्में दस्तक देने वाली है, जिसमें से एक फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हम सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की बात कर रहे हैं, जिसकी री-रिलीज की डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि सलमान और आमिर की फिल्म कब एक बार फिर बड़े पर्दे पर लोगों को हंसाने आ रही है।
यह भी पढ़ें: Abir Gulaal से पहले देखें फवाद खान की ये 5 फिल्में, 1 ने तो रचा इतिहास!
31 साल बाद साथ आएंगे आमिर-सलमान
सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 31 साल पहले फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान और आमिर की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की री-रिलीज का ऐलान तो काफी पहले हो चुका है, अब इसकी रिलीज डेट भी रिवील हो गई है, फिल्म अप्रैल 2025 में ही दोबारा रिलीज होने वाली है।
दोबारा कब रिलीज होगी ‘अंदाज अपना अपना’
सलमान खान और आमिर खान स्टारर ‘अंदाज अपना अपना’ के अलावा इस मूवी में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन लीड रोल में नजर आई थीं। ‘अंदाज अपना अपना’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मूवी के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। ‘अंदाज अपना अपना’ का पोस्टर सामने आया है, उसमें फिल्म की स्टारकास्ट दिख रही है और नीचे री-रिलीज डेट लिखी है, फिल्म 25 अप्रैल 2025 को री-रिलीज होने जा रही है।
जल्द आएगा फिल्म का नया ट्रेलर
‘अंदाज अपना अपना’ के राइटर और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी है और निर्माता विनय कुमार सिन्हा है। ‘अंदाज अपना अपना’ का टीजर तो पहले ही आ चुका है और जल्द ही इसका नया ट्रेलर भी जारी किया जाएगा। मगर ट्रेलर से पहले मेकर्स ने फिल्म की री-रिलीज डेट से रिवील करके फैंस को खुश कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह को देख लोगों ने किए गंदे इशारे, भड़की एक्ट्रेस, स्टेज से सुनाई खरी-खोटी