Amitabh Bachchan KBC 16: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को लोग काफी देखना पसंद करते हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही उसके 16 सीजन होस्ट करते दिखे हैं और इस शो के दौरान एक्टर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। एक बार फिर ‘केबीसी 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों के अनसुने किस्से सुनाए हैं, जिनके बारे में सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया। आइए बताते हैं कि बिग बी अपने कॉलेज के दिनों में कैसे थे और किस गर्ल्स कॉलेज के चक्कर लगाया करते थे।
यह भी पढ़ें: Dunki एक्टर Varun Kulkarni कौन? किडनी हुई खराब, पैसों की मदद के लिए दोस्त ने लगाई गुहार
रात को हॉस्टल से कहां जाते थे अमिताभ
केबीसी के ताजा एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जब एक कंटेस्टेंट ने सवाल पूछे, तो बिग बी ने काफी शॉकिंग जवाब दिए। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो हॉस्टल में नहीं बल्कि बोडिंग में रहा करते थे और वहां के रूल्स काफी सख्त हुआ करते थे। ऐसे में कोई प्लान बनाने का सवाल ही नहीं उठता था। हालांकि कॉलेज के दिनों में फैमिली से ये कहते थे कि दोस्तों के साथ पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल में जा रहे हैं, मगर रात की करीब 12 से 1 बजे हम लोग हॉस्टल की खिड़की से कूदकर सिनेमा देखने जाते थे।
बिना पैसे कैसे देखते थे फिल्म
अमिताभ बच्चन ने मूवी देखने के बारे में बात करते हुए बताया कि उस समय उन सभी दोस्तों के पास पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में वो लोग सिनेमा हॉल के सिक्योरिटी गार्ड से 10 मिनट के लिए अंदर जाने की रिक्वेस्ट करते थे। इस तरह एक-एक करके सभी दोस्त 10-10 मिनट के लिए अंदर जाते और फिर बाद में सारे मिलकर फिल्म की चर्चा करते थे। इस तरह हमें लगता था कि हमने पूरी फिल्म देख ली है, इस बात को सुनकर केबीसी 16 के सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
गर्ल्स कॉलेज का चक्कर लगाते थे बिग बी
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि वो सुंदर लड़कियों को देखने के लिए दिल्ली के एक गर्ल्स कॉलेज के सबसे ज्यादा चक्कर लगाया करते थे। बिग बी ने दिल्ली के मिरांडा कॉलेज का पुराना किस्सा भी सुनाया। बिग बी ने कहा, ‘गर्ल्स कॉलेज में सुंदर-सुंदर लड़कियां आती थीं। ऐसे में उन्हें देखने के लिए हम दीवार पर चढ़ जाते थे, एक दिन तो ऐसा हुआ कि मिरांडा कॉलेज के टीचर ने हमारे किरोड़ीमल कॉलेज से 2 लड़के मांगे जो थिएटर करते थे। उनमें से एक तो मैं था, ऐसे मुझे मिरांडा कॉलेज के अंदर जाने का मौका मिला था। हालांकि हमारी इस चाल पर बाकी लड़कों ने हमारा बहुत मजाक बनाया था।’
यह भी पढ़ें: शाहरुख की फिल्म से बेटी का डेब्यू; ‘शोले’ के ‘अहमद’ से TV के श्रीकृष्ण तक, हर किरदार में छाया ये स्टार