Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Chhavva से पहले Vicky Kaushal की ये हैं 5 बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्में, धांसू एक्टिंग के साथ जीता था दर्शकों का दिल

Vicky Kaushal Best Movies:  विक्की कौशल की फिल्म छावा में में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले बेस्ट परफॉर्मेंस वाली विक्की की कौन-कौन सी फिल्में हैं।

Vicky Kaushal Best Movies
Vicky Kaushal Best Movies

Vicky Kaushal Best Movies: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से खुद इंडस्ट्री के भरोसेमंद एक्टर में शमिल कर लिया है। बता दें कि उन्होंने अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर एक चैलेंजिंग रोल निभाए हैं। उनकी एक्टिंग को देखते हुए उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। हाल ही में ‘छावा’ में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। लेकिन इससे पहले भी विक्की कई धांसू और यादगार कैरेक्टर निभा चुके हैं। आइए, नजर डालते हैं उनकी 5 बेस्ट फिल्मों पर, जिनमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।

1. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

‘उरी’ भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। विक्की कौशल के दमदार डायलॉग “हाउज द जोश?” ने पूरे देश में जोश भर दिया था। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के चलते फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई और विक्की को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। उनकी एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं। बता दें ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक"... एक्शन तो दमदार है, लेकिन मुख्य कथानक उतना दमदार नहीं है!

2. मसान

विक्की कौशल की पहली फिल्म ‘मसान’ में उनकी परफॉर्मेंस की लोगों ने काफी तारीफ की थी। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में उन्होंने एक मासूम प्रेमी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका डायलॉग “ये दुख काहे नहीं खत्म होता…” आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।

Vicky Kaushal celebrates 7 years of Masaan says Dil se shukriya | 7 Years Of Masaan: 'मसान' की यूं झलकियां दिखाकर Vicky Kaushal ने कहा- दिल से शुक्रिया

3. लव पर स्क्वायर फुट

फिल्म लव पर स्क्वायर फुट में विक्की कौशल ने एक आम आदमी का रोल निभाया था। इसमें वह एक छोटे से फ्लैट का सपना देखता है। ये फिल्म हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें विक्की की नेचुरल एक्टिंग ने लोगों के इम्प्रेस कर दिया था। हालांकि, ओटीटी रिलीज होने के कारण फिल्म को कम पब्लिसिटी मिली, लेकिन विक्की की परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया।

Love Per Square Foot Review: Breezy, urbane romcom based on Mumbai's housing crisis

4. सरदार उधम

फिल्म ‘सरदार उधम’ विक्की कौशल के करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक थी। ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस बायोपिक में उन्होंने क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया था जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था। फिल्म को दुनियाभर में सराहा गया और इसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया। विक्की की शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

Sardar Udham: विक्की कौशल के 5 सीन, जो किसी भी एक्टर के लिए करना चुनौती है! - Sardar Udham movie 5 Best Scenes Of Vicky Kaushal How It Is A Challenge For

5. सैम बहादुर

फिल्म ‘सैम बहादुर’ में विक्की ने देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। उनके बेहतरीन एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उनके इस परफॉर्मेंस को देखते हुए लोगों को स्क्रीन पर ने रियल सैम मानेकशॉ को फील किया था। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई लेकिन विक्की की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

Sam Bahadur Review: विक्की कौशल का फिर चला जादू, एक ताजा झोंके सी लगती है देश के इस हीरो की कहानी - Sam Bahadur Review vicky kaushal sanya malhotra meghna gulzar film

यह भी पढे़ं: Ranveer Allahbadia के बाद Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें? ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ से निकालने का मिला लेटर

‘छावा’ में भी छाए विक्की कौशल

अब विक्की कौशल ‘छावा’ में संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में भी उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। इससे साफ है कि विक्की कौशल हर फिल्म के साथ खुद को एक बेहतर कलाकार साबित कर रहे हैं और आने वाले समय में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरते रहेंगे। बता दें कि इस फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आने वाले दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में जल्द एंट्री ले सकती है।

यह भी पढे़ं: Chhaava OTT Release: Vicky Rashmika की छावा किस ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

First published on: Feb 16, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.