श्रद्धा आर्या के बाद अब एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने खुद ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने वाली एक्ट्रेस ने 11 मई यानी मदर्स डे के दिन यह अनाउंसमेंट की है, उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ‘एक्वामैन’ फेम एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने 39 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों का दुनिया में स्वागत किया है। आइए आपको एक्ट्रसे एम्बर हर्ट की लेटेस्ट पोस्ट और उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘तलाक बहुत दर्दनाक…’ शादी टूटने पर पहली बार ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का छलका दर्द
जुड़वा बच्चों की मां बनीं एम्बर हर्ड
एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके तीनों बच्चों के पैर दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया है और 1 बेटी उनकी 4 साल की है। पोस्ट में उनके नाम से पर्दा हटा दिया है। हालांकि एक्ट्रेस ने उनके बर्थ डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है।
एम्बर्ड हर्ड ने रिवील किए बच्चों के नाम
एम्बर्ड हर्ड ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मदर्स डे 2025 एक ऐसा दिन होगा जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। आज मैं आधिकारिक तौर पर यह खबर साझा करती हूं कि मैंने हर्ड गैंग में जुड़वा बच्चों का स्वागत किया है। मेरी बेटी एग्नेस और मेरा बेटा ओसियन मेरे हाथों और मेरे दिल को भरा रखते हैं।’
1 साल भी नहीं टिकी शादी
बता दें कि एम्बर हर्ड ने साल 2015 में सुपरस्टार जॉनी डेप से शादी की थी। मगर शादी के 1 साल बाद ही साल 2016 में दोनों तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि जॉनी और एम्बर ने साल 2022 में एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी,जिसमें एम्बर पर जॉनी को बदनाम करने का आरोप लगा था। इस कोर्ट केस के चलते एम्बर हर्ड ने खूब लाइमलाइट भी बटोरी थी, आए दिन जॉनी और एम्बर के कोर्ट केस की चर्चा मीडिया गलियारों में होती रहती थी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड हसीनाओं को दिल दे बैठे थे ये पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन?