बिग बॉस के घर में कई जोड़ियां बनी हैं, उनमें से कुछ टूट गई हैं तो कुछ शादी के बंधन में भी बंधी हैं। बिग बॉस 14 में टीवी के मशहूर एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की लव स्टोरी का भी आगाज हुआ था। पिछले 5 साल से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अलग-अलग धर्म की वजह से दोनों को ट्रोल भी करते हैं। अब इन दोनों के फैंस के लिए गुड न्यूज आ गई है, जो इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अली गोनी की बेस्ट फ्रेंड ने रिवील कर दिया है कि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘द फैमिली मैन 3’ में होगा ‘ट्रिपल’ मजा, शारिब हाशमी बोले- ‘हम नई चीजें सीखेंगे…’
कब शादी करेंगे अली-जैस्मीन?
टेलीविजन एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस बीच अब कपल के एक करीबी दोस्त ने उनकी शादी को लेकर हिंट दिया है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि अली और जैस्मीन अब लिवइन में आने वाले हैं, हालांकि उसे लेकर कई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच अब अली की खास दोस्त और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने उन दोनों की शादी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन दोनों की शादी को लेकर कहा कि वो दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
कृष्णा मुखर्जी ने किया रिवील
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने Rush with Ruch पॉडकास्ट में अली गोनी और जैस्मीन भसीन की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जी हां, कृष्णा मुखर्जी से पॉडकास्ट में सवाल पूछा गया कि अली गोनी और जैस्मीन भसीन कब शादी करने जा रहे हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस साल हो रही है, या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी, दोस्तों। यह हो रहा है।’ इसके आगे कृष्णा कहती है, ‘इसी साल हो रही है, लास्ट तक हो जाएगी।’ वीडियो के 51.03 मिनट पर आप यह सुन सकते हैं।
अली गोनी की बेस्टफ्रेंड हैं कृष्णा मुखर्जी
बता दें कि अली गोनी और कृष्णा मुखर्जी बेस्टफ्रेंड हैं और दोनों साथ में ‘ये है मोहब्बतें’ में साथ काम भी किया है। कृष्णा की शादी में अली गोनी और जैस्मीन भसीन दोनों पहुंचे थे और दोनों ने खूब डांस भी किया था। हाल ही में ईद के मौके पर भी जैस्मीन और अली साथ ही थे और दोनों ने अली की फैमिली के साथ त्योहार मनाया था।
यह भी पढ़ें: Netflix की टॉप 10 सीरीज, 13 साल के बच्चे को मिले इतने व्यूज, क्या आपने देखी ये कहानी?