Saturday, 6 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बेटी राहा के लिए कैसी फिल्में करना चाहती हैं Alia Bhatt? इंटरव्यू में कही दिल की बात

Alia Bhatt Interview: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह अपनी बेटी राहा कपूर के लिए किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं? साथ ही उन्होंने फैसले के पीछे का कारण भी बताया है।

Alia Bhatt
Photo Credit- Instagram

Alia Bhatt Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को समान प्रायोरिटी दी है। मां बनने के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने काम को जारी रखा है और लगातार अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म अल्फा को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें आलिया को पहली बार एक्शन करते हुए देखा जाएगा। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने रिवील किया कि वह अपनी बेटी राहा कपूर के लिए कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

बेटी के लिए करना चाहती हैं कॉमेडी फिल्म

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना करियर शुरू करने वालीं आलिया भट्ट ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। कभी उन्हें ‘गंगूबाई कथावाड़ी’ में दमदार एक्टिंग करते हुए देखा गया तो कभी ‘गली बॉय’ में डिफरेंट टाइप का किरदार एक्ट्रेस ने निभाया है। ग्राजिया को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि वह कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कॉमेडी फिल्मों की तरफ इसलिए अट्रैक्ट हो रही हूं क्योंकि मैंने अभी तक कोई कॉमेडी नहीं की है।’

आलिया ने आगे कहा, ‘मैं ये जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं कि आखिर वो क्या चीज है, जो हमें लाइफ के अलग-अलग दौर में अलग-अलग चीजों को करने के लिए मोटिवेट करे। मुझे ऐसा लगता है कि एक हाई लेवल है। ये आपके पास हो रहे इंसीडेंट को समाहित करता है।’ एक्ट्रेस ने बताया कि किसी और के फैसलों पर चलने से ज्यादा खुद के दिमाग का यूज करना कितना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Abhijit Majumdar कोमा में पहुंचे, AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे सिंगर

इस वजह से कॉमेडी की तरफ हो रहीं अट्रैक्ट

एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर आप किसी के प्रभाव में आकर फैसला लेते हो लेकिन आपको वह सही नहीं लगता, वहीं आप सोचने और समझने के बाद करते हो, तो आपको उस फैसले पर पछतावा होता है। मैं इसे इसी नजरिए से देखती हूं।’ आलिया ने कहा, ‘मैंने अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं की जो मेरी बेटी देख सके। इसलिए मैं कॉमेडी की ओर अट्रैक्ट हो रही हूं। आपको कुछ ऐसा ढूंढना होगा जो आपको मोटिवेट करे और आप उसकी ओर खिंच जाएं।’

First published on: Sep 05, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.