TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

इस एक्टर ने 7 महीने में कमाए 110 करोड़, बिना एक्टिंग के हुआ 90% का मुनाफा

Akshay Kumar Earning: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अब रियल एस्टेट मार्केट में भी बड़ा खेला खेल दिया है। उन्होंने बिना काम किए 7 महीने में 110 करोड़ रुपये की कमाई की है। चलिए जानते हैं कैसे?

Akshay Kumar Earning

Akshay Kumar Earning: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार अक्षय कुमार अपनी किसी फिल्म या एक्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि अपनी कमाई के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अक्षय ने फिल्मों में काम किए बिना 7 महीने में 110 करोड़ रुपये कमाए हैं। इतना ही नहीं, उन्हें इस कमाई में 90 प्रतिशत तक का मुनाफा भी हुआ है। दरअसल, अक्षय कुमार ने ये पैसे रियल एस्टेट मार्केट से कमाए हैं, जिसमें उन्हें जबरदस्त मुनाफा हुआ है। अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी 8 प्रॉपर्टी बेची हैं। चलिए जानते हैं कि अक्षय कुमार को अपनी किस प्रॉपर्टी से कितना फायदा हुआ है।

अक्षय ने 8 प्रीमियम प्रॉपर्टी बेची

अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी जो 8 प्रॉपर्टी बेची हैं, वो सभी शहर के सबसे ज्यादा पॉश इलाके जैसे वर्ली, बोरीवली और लोअर परेल में स्थित हैं। इसमें उनका वर्ली वाला अपार्टमेंट और बोरीवली का ओबेरॉय स्काई सिटी शामिल हैं। अक्षय कुमार ने पिछले कुछ महीनों में प्रॉपर्टी डीलिंग के जरिए रियल एस्टेट मार्केट में खलबली मचा दी है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी 8 प्रीमियम प्रॉपर्टी को बेचकर मात्र 7 महीने में 110 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

साल की ब्लॉकबस्टर डील

इंडेक्सटैप के अनुसार, इस साल अक्षय की सबसे बड़ी डील वर्ली वाले अपार्टमेंट से क्रैक की, जिसे उन्होंने 80 करोड़ रुपये में पूरा किया। यह अपार्टमेंट वर्ली में ट्विंकल खन्ना के ओबेरॉय थ्री सिक्सटी वेस्ट के 39वीं मंजिल पर मौजूद लक्जरी अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट का साइज 6,830 स्क्वायर फीट है। इसके साथ चार पार्किंग स्लॉट भी हैं। इस अपार्टमेंट से समुद्र का शानदार नजारा देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: ‘क्या समाज महिलाओं का सम्मान…’ Vivek Agnihotri ने Sandeep Vanga को क्यों बताया ‘अपने जैसा’

फायदेमंद साबित हुआ इंवेस्ट

इसके अलावा अक्षय कुमार का बोरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करना भी फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने इस कॉम्प्लेक्स में कई 3BHK यूनिट और स्टूडियो अपार्टमेंट बेचे। हर एक की कीमत 4.25 करोड़ रुपये थी। इस डील ने उन्हें 78% रिटर्न दिया है। साथ ही उन्होंने 7.10 करोड़ रुपये में बेचे गए आस-पास के यूनिट के हर एक सेट पर उन्हें 90% से ज्यादा का ROI मिला है। इसके अलावा 252 स्क्वायर फीट के 2 छोटे अपार्टमेंट भी उन्होंने 6.60 करोड़ रुपये में बेचे हैं।

अक्षय ने लोअर परेल के लोढ़ा वन प्लेस में एक कमर्शियल ऑफिस स्पेस को भी अप्रैल में 8 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिसे उन्होंने साल 2020 में 4.85 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस प्रॉपर्टी पर भी उन्हें 65% का अच्छा रिटर्न मिला है।

First published on: Aug 05, 2025 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.