Ajaz Khan MMS Video: बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. ‘बिग बॉस 7’ से देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले एजाज खान अक्सर विवादों में घिरे नजर आते हैं. साल 2018 में एक ड्रग्स केस में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. वहीं अब वो एक बार फिर चर्चा में आए गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एजाज खान का कथित MMS वीडियो लीक हो हुआ, जिसके वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा गया.
दरअसल सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 7’ के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान से जुड़ा एक कथित इंटीमेट वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, जिससे एक बार फिर एजाज ट्रेंड करने लगे. हालांकि, ये वीडियो रियल है या फिर AI से बनाया गया है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. वीडियो में एजाज खान एक महिला के साथ इंटीमेट होते नजर आए. वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. इस मामले में अभी एजाज खान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया भी नहीं आई है.
BREAKING News 🚨
— Sarcastic Ujel (@Sarcasticujel) January 19, 2026
Ajaz khan new Mms Viral 😱🗞️ pic.twitter.com/vvhHAWDStz
विवादों से रहा है पुराना नाता
बता दें हाल ही में उन पर एक मशहूर इन्फ्लूएंसर फिट वर्षा ने सीधे तौर पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर उनके भेजे मैसेजेस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए वर्षा ने कैप्शन में लिखा- ‘जब सब एक्सपोज हो ही रहे हैं, तो मैंने सोचा मैं भी एक बिग बॉस के कंटेस्टेंट को एक्सपोज कर ही दूं.’ इसी के साथ उन्होंने कुछ मैसेजेस के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जो उन्हें कथित तौर पर एजाज खान ने भेजे थे. स्क्रीनशॉट के अनुसार, एजाज ने वर्षा को मैसेज किया- ‘हाय, आप दिल्ली से हैं? मैं भी अभी दिल्ली में ही हूं.’ इसी के साथ एजाज ने अपना फोन नंबर भी वर्षा को डीएम करते हुए शेयर कर दिया. वर्षा ने भी रिप्लाई में हाय लिखा और फिर इसके बाद पूछा कि ‘आप अपना व्हाट्सएप नंबर क्यों भेज रहे हैं?’ तो एजाज ने कथित तौर पर जवाब दिया- ‘बात करने के लिए. मैं दिल्ली में ही हूं, हम साथ मिलकर कुछ काम कर सकते हैं.’ आखिर में वर्षा उन्हें ‘गेट लॉस्ट’ कहती हैं. इस तरह एजाज कई बार विवादों में घिर चुके हैं.
‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हालांकि वो कई बार विवादों में आ चुके हैं. एजाज अक्सर किसी न किसी के साथ भिड़ते नजर आते हैं. एजाज बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में भी काम चुके हैं.