Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच कपल को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में देखा गया है। बच्चन परिवार के साथ में ऐश्वर्या राय को देखकर फैंस के दिल को ठंडक मिली है। इस दौरान के कई वीडियोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या बच्चन को ऐश्वर्या राय बच्चन कैमरों की लाइट से बचाती हुई नजर आ रही हैं। इस पर फैंस मिलीजुले रिएक्शन दे रहे हैं।
धीरूभाई अंबानी स्कूल के फंक्शन में दिखा बच्चन परिवार का प्यार
शुक्रवार को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे। इस मौके पर दोनों अपनी बेटी आराध्या को चियर करने के लिए सपोर्ट सिस्टम बनकर पहुंचे थे। उनके साथ आराध्या की नानी वृंदा राय भी साथ पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद ऐश्वर्या ने अपनी मां को कार तक छोड़ा और “आई लव यू” कहकर बाय बोला दिया। इसके बाद उन्होंने आराध्या पर प्यार लुटाते हुए उनकी परफॉर्मेंस के लिए उसके माथे पर किस किया।
बेटी आराध्या को बचाते हुए नजर आईं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या और आराध्या के बीच इस खास पल को वहां मौजूद पैपराजी ने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। ये देखकर एक्ट्रेस ने आराध्या को फ्लैशलाइट से बचाने की कोशिश की। मां के द्वारा बेटी को बचाते हुए का वीडियो को आखिरकार पैपराजी ने कैद कर ही लिया है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसपर फैंस तरह -तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस ने दिए मिक्स रिएक्शन
मां और बेटी के वीडियो पर फैंस मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग ऐश्वर्या राय के मदरहुड की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग उनकी पैंपरिंग को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मां हैं, प्रोटेक्ट करेंगी ही’, दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वह 13 साल की है, 3 की नहीं’, एक और यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘ऐश्वर्या ने अपनी बच्ची को बहुत नाजुक से पाला है।’
यह भी पढे़ं:Digvijay Rathee के बाद 2 और कंटेस्टेंट बेघर, वीकेंड के वार पर सलमान खान ने किया एलिमिनेट
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों पर लगा ताला
कार्यक्रम के पहले दिन, बच्चन परिवार ने अमिताभ बच्चन के साथ भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या का हाथ पकड़े हुए और उनकी ड्रेस संभालते हुए दिखे थे। परिवार को साथ में देखते हुए कपल के सेपरेशन की खबरों पर ताला लगा दिया है। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की खबरें जुलाई में अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के अकेले शामिल होने के बाद से चर्चा में थीं।
यह भी पढे़ं: Shrutika ने दिग्विजय राठी को क्यों खतरे में डाला? सलमान के सामने बताया असली कारण