Thursday, 6 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

14 मिनट 10 सेकेंड की फिल्म में अचानक गायब हो जाते हैं लोग, दिखेगा बूढ़ा पति और जवान पत्नी का खौफनाक खेल

Suspense Crime Thriller Film: आज हम आपके लिए मजेदार कहानी और दमदार एक्टिंग से सजी एक अमेजिंग फिल्म लेकर आए हैं. जिसकी कहानी आपको फिल्म के आखिर तक बांधे रखेंगी.

Suspense Crime Thriller Film
Suspense Crime Thriller Film

Suspense Crime Thriller Film: फिल्म की दुनिया हमारी सोच से कई गुना ज्यादा बड़ी है. कई बार हम बड़ी फिल्मों के आगे छोटी फिल्मों को नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार इस छोटी फिल्मों की कहानी बड़ी फिल्मों के मुकाबले दमदार और मजेदार होती है. ऐसी एक अमेजिंग फिल्म आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. जहां आप बिना कोई भूत देखे डर का सामना कर लेंगे. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और किरदार से मिलवाते हैं.

क्या है फिल्म का नाम?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘अहिल्या’ (Ahalya) है. ये एक बंगाली शॉर्ट फिल्म है, जो आज से 10 साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी. वैसे तो इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी, राधिका आप्टे और टोटा रॉय चौधरी जैसे लोग लीड रोल में हैं. लेकिन फिल्म का असली हीरो इसकी लाजवाब कहानी है, जो आपको आखिर तक बांध कर रखती है. इस फिल्म की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है.

यह भी पढ़ें: निधन से पहले Anunay Sood की ये थी आखिरी ट्रिप, YouTube पर ट्रेवल व्लॉग वायरल

बुढ़ा पति और जवान पत्नी

‘अहिल्या’ की शुरुआत एक मिसिंग रिपोर्ट से होती है, जिसकी जांच एक पुलिस ऑफिसर टोटा रॉय चौधरी करते हैं. इसी केस की जांच के लिए टोटा रॉय चौधरी एक घर में जाते हैं, जहां उन्हें राधिका आप्टे मिलती हैं. उनके घर में टोटा रॉय चौधरी को कुछ तो गड़बड़ लगती है, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आता. यहां टोटा रॉय को कुछ अजीब से खिलौने दिखते हैं, जिनके बारे में वो जानने की कोशिश करते ही हैं कि तभी राधिका आप्टे के पति सौमित्र चटर्जी आ जाते हैं, जिन्हें देख टोटा रॉय हैरान रह जाते हैं. ऐसा इसलिए था क्योंकि राधिका आप्टे जितनी जवान और अट्रेक्टिव थीं, उनके पति उतने ही बूढ़ाे थे. इसके बाद से इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है.

असली डर का एहसास

वहीं, फिल्म के क्लाइमैक्स में ऐसा सच ऑडियंस के सामने आता है, जो उन्हें बिना भूत के असली डर का एहसास करवाता है. इसके साथ ही बुढ़े पति और जवान पत्नी का खौफनाक खेल आपके भी रोंडटे खड़े कर देगा. अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये आपको Royal Stag Barrel Select Shorts के यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी. 14 मिनट 10 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.9 की रेटिंग मिली है.

First published on: Nov 06, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.