Shannon Perform in Coachella 2025: दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बाद सिंगर शैनन कोचेला 2025 में परफॉर्म करने जा रही हैं। वो इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली हैं। कोचेला में लाइव परफॉर्म करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। शैनन पहली फीमेल सिंगर हैं जो कोचेला में परफॉर्म करेंगी। ये कैलिफोर्निया के इंडियो में एम्पायर पोलो क्लब में आयोजित होने जा रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर शैनन कौन हैं?
यह भी पढ़ें: गौहर खान ने रैंप वॉक करते हुए बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी बनाया नाम
शैनन बॉलीवुड दिग्गज सिंगर कुमार सानू की बेटी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 3.4 मिलियन हैं। वहीं शैनन सिंगिंग के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। उन्होंने साल 2018 में पू बेयर के साथ ‘ए लॉन्ग टाइम’ सॉन्ग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं शैनन सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं। वो साल 2020 में मनोलो वेरगारा के साथ फिल्म ‘द बिग फीड’ में नजर आई थीं।
शैनन ने शेयर की फीलिंग्स
शैनन अब कोचेला में परफॉर्म करने वाली हैं जिसकी वजह से वो काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। ये म्यूजिक फेस्टिवल कैलिफोर्निया के इंडियो में एम्पायर पोलो क्लब में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल और 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। वहीं शैनन ने इस पर अपनी फीलिंग्स भी शेयर की। उन्होंने कहा कि ये हर भारतीय कलाकार की बकेट लिस्ट में होता है। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं।
ये कलाकार भी कर चुके परफॉर्म
शैनन से पहले कोचेला में दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों परफॉर्म कर चुके हैं। वहीं दिलजीत यहां परफॉर्म करने वाली भारत के पहले सिंगर थे। वहीं पिछले साल 2024 में एपी ढिल्लों ने सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में गिटार तोड़ दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चाएं हुई थी।
यह भी पढ़ें: सगाई की सालगिरह पर नीतू कपूर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, थ्रोबैक फोटो में दिखी ऋषि कपूर संग अमर मोहब्बत