बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म “मेट्रो… इन डिनो” में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार गाना भी गाया। फिल्म में सारा अली खान, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार भी थे। फिल्म ने 5 दिन में 20 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। अब अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में अपने वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में उनके सुकून भरे समय की झलक दिखाई दी।
एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा
इन सब तस्वीरों के बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी एक रहस्यमयी महिला की मौजूदगी। एक फोटो में सफेद नेल पॉलिश लगे एक हाथ में आधा खाया हुआ लड्डू नजर आया। इस पर आदित्य ने कैप्शन लिखा, ‘एक अद्भुत ब्रह्मांडीय उपहार। शुक्रिया @airbnb। अच्छा दृश्य। मुझे सिंक चाहिए।’ फैंस ने तुरंत ही अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि ये कोई नई रिलेशनशिप की ‘सॉफ्ट लॉन्च’ है। किसी ने पूछा, ‘ये किसकी सॉफ्ट लॉन्चिंग कर रहे हैं?’ तो किसी ने लिखा, ‘सफेद नेल पॉलिश वाली लड़की कौन है? किसी ने कहा कि अब वे ये पता करने की कोशिश करेंगे कि कौन-सी एक्ट्रेस सफेद नेल पॉलिश लगाती है।
आदित्य रॉय कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अब वे नेटफ्लिक्स की फैंटेसी-एक्शन सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसका निर्देशन राज और डीके करेंगे। इस सीरीज में वे एक योद्धा राजकुमार का रोल निभाएंगे और इसके लिए उन्होंने तलवारबाजी और तीरंदाजी की कड़ी ट्रेनिंग ली है।
ये भी पढ़ें- माता-पिता बनने वाले हैं Rajkummar Rao और Patralekhaa, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी