आदित्य रॉय कपूर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहले अपनी मूवी ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर और अब एक्टर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के बाद चर्चाओं में आ गए हैं। अनन्या पांडे से ब्रेकअप की खबरों के बाद अब खबरें तेज हैं कि आदित्य को नया प्यार मिल गया है। दरअसल एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें एक फोटो में ‘मिस्ट्री गर्ल’ का हाथ दिख रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें तेज हो गईं कि एक्टर को अब नया प्यार मिल गया है।
वीडियो में भी दिखी झलक
आदित्य की फोटो में जिस मिस्ट्री गर्ल का हाथ दिख रहा है उनका नाम अभी तक रिवील नहीं हो पाया है। लेकिन फैंस को यकीन है कि आदित्य रिलेशनशिप में आ गए हैं। वहीं एक्टर ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें एक वीडियो में वो लड़की के साथ फुटबॉल भी खेलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में भी किसी भी लड़की का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। अब वीडियो और हाथ वाले फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। उनके पोस्ट पर फैंस कमेंट कर इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ के बारे में पूछ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sangeeta Bijlani के बर्थडे पर Shahenshah एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट, 90s की यादों में डूबे फैंस