---विज्ञापन---

Mukul Dev के निधन के बाद भाई राहुल देव का पहला पोस्ट, जानें कहा होगा अंतिम संस्कार

एक्टर मुकुल देव का कल रात 23 मई को निधन हो गया है और इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। मुकुल के निधन पर अब उनके भाई राहुल देव का पहला पोस्ट आया है, जो आते ही इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Mukul Dev and rahul dev
Mukul Dev and rahul dev

Mukul Dev Passed Away: टीवी और बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का कल रात 23 मई को निधन हो गया है। एक्टर ने अचानक दुनिया से चले जाने से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है। इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक्टर के मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं। अब एक्टर के निधन के बाद उनके भाई और एक्टर राहुल देव का पहला पोस्ट आया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई की मौत की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत जल्दी चले गए…’Mukul Dev के निधन से सदमे में Manoj Bajpayee, लिखा भावुक नोट

राहुल देव ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

राहुल देव ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने अपने छोटे भाई मुकुल देव के निधन की पुष्टि की है। इस पोस्ट में मुकुल की फोटो है और उसके नीचे लिखा है, ‘हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया..उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं।’

कब- कहां होगा अंतिम संस्कार?

राहुल देव ने अपने भाई मुकुल के निधन के साथ-साथ उनके अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है कि आज शाम 5 बजे एक्टर मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। पोस्ट में लिखा है, ‘कृपया एसपीएम में अंतिम संस्कार के लिए हमारे साथ शामिल हों। पता: दयानंद मूर्ति धाम, हीरो और ओएफए, निजामुद्दीन पश्चिम, दिल्ली-110015’

बेटी को छोड़ गए अकेले

राहुल देव ने बताया है कि मुकुल देव की बेटी सिया उनके साथ है और वहीं उनका परिवार भी थी। ऐसे में मुकुल के दुनिया से चले जाने के बाद एक्टर की बेटी सिया अकेली पड़ गई है। 54 साल की उम्र में मुकुल का देंहात हो चुका है और उनके अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हैरान हैं और फैंस भी दुख जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mukul Dev Death: माता-पिता के निधन से टूट गए थे मुकुल, दोस्त ने कहा-घर से नहीं निकलता था…

First published on: May 24, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.