Haripad Soman Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. यहां एक फेमस एक्टर, हरिपद सोमन, का आज निधन हो गया है. वो काफी लंबे से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस चेन्नई में 80 साल की उम्र में ली. उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. ‘मनुष्यपुत्रन’ और ‘गुरुवायूर के लिए केशवन’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले हरिपद सोमन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा योगदान दिया है. हरिपद एक्टिंग के अलावा डबिंग में भी माहिर थे. उनका इस तरह जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है.
हरिपद सोमन का निधन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर हरिपद सोमन का 80 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया. एक्टर लंबे समय से बीमार थे, जिसका वो इलाज करवा रहे थे. वो अक्सर अपने काम की वजह से केरल और चेन्नई के बीच सफर करते रहते थे. हरिपद सोमन के परिवार में पत्नी पद्मम और बेटे मणिकंदन और श्रीहरि हैं. परिवार ने उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम चेन्नई में किया था.
हरिपद सोमन का एक्टिंग करियर
हरिपद सोमन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1973 में आई मलयालम फिल्म ‘मनुष्यपुत्रन’ से की थी. इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था, लेकिन वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की नजर में आ गए थे. इसके बाद उन्होंने ‘गुरुवायूर केशवन’, ‘स्फोदानम’, ‘ईदी मुझक्कम’, ‘पुथिया वेलिचम’, ‘अग्नि सारम’, और ‘चंद्रहासम’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर नाम कमाया है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: 41 की उम्र में शुरू की एक्टिंग, आज फिल्मों की जान है 3 Idiots का ये एक्टर
फेमस डबिंग आर्टिस्ट
हरिपद सोमन एक्टर होने के साथ-साथ एक फेमस डबिंग आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने साल 1980 में डबिंग इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था, जहां उन्होंने 1980 से लेकर 1995 तक कई फिल्मों में अपनी आवाज दी. अपनी डबिंग की सफलता के साथ-साथ हरिपद सोमन ने अपना एक्टिंग करियर भी जारी रखा है.