Govinda Hospitalized: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. गोविंदा को मंगलवार रात जुहू उपनगर के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वो घर में अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया. इस बात की जानकारी गोविंदा के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने दी. उन्होंने बताया कि गोविंदा कल देर रात घर पर ही बेहोश हो गए थे. चलिए, इस मामले से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको देते हैं.
अचानक घर पर हो गए बेहोश
गोविंदा के दोस्त ललित बिंदल ने एनडीटीवी को बताया कि एक्टर कल देर रात को घर पर बेहोश हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल ले जाने से पहले गोविंदा को फोन पर प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर दवा दी गई. इसके बाद रात एक बजे उन्हें इमरजेंसी कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके आगे बिंदल ने गोविंदा की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके कई टेस्ट किए जा चुके हैं और अब उन टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है.
BIG BREAKING 🚨🚨
— Baba Venga (@ShivaTi99) November 12, 2025
famous actor Govinda admitted to Juhu CritiCare Hospital after he lost consciousness.
What happened to bollywood, earlier Dharmendra Ji got very serious and now Govinda. 🤯😲#DharmendraDeol #Dharmendra #Bollywood #Mumbai #RanbirKapoor pic.twitter.com/dbkZVTei7Y
धर्मेंद्र से मिलने गए थे गोविंदा
बता दें कि हाल ही में गोविंदा दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र से मिलने के लिए कैंडी ब्रीच अस्पताल गए थे, जहां उन्हें कार में स्पॉट किया गया. इस दौरान उनकी आंखों में नमी और चेहरे पर मायूसी साफ-साफ देखी जा सकती थी. इसके अलावा, वह पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी सुनीता आहूजा की वजह से भी सुर्खियों में हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म में पानी की जगह खून पीती है हीरोइन, यूनिक कहानी ने बनाया ब्लॉकबस्टर
जब गोविंदा के पैर में लगी थी गोली
मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा के पैर में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया था. यहां उन्हें पहले ICU में भर्ती किया गया था, जहां एक घंटे की सर्जरी के बाद उनके पैर से गोली निकाली गई थी.