अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म ‘कालीधर लापता’ में नजर आ रहे हैं, जो Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है।इस फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो मेमोरी लॉस और पारिवारिक धोखेबाजी से जूझ रहा है।अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी आराध्या, परिवार और पेरेंटिंग के बारे में खुलकर बात की।आइए जानते हैं एक्टर ने अपने बेटी को लेकर क्या कहा?
अभिषेक बच्चन क्या कहा?
अभिषेक ने नयनदीप रक्षित के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि ऐश्वर्या ने आराध्या के पालन-पोषण का ज्यादातर काम संभाला है। उन्होंने कहा कि मैं तो फिल्मों के सिलसिले में बाहर चला जाता हूँ, लेकिन जब बात आराध्या की आती है, तो ऐश्वर्या हर चीज संभालती हैं। वो बहुत ही निस्वार्थ और समर्पित मां हैं। मुझे लगता है कि मां बच्चों को हमेशा प्राथमिकता देती हैं और इसीलिए वे हमारे जीवन में सबसे खास होती हैं।
सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर है आराध्या
आजकल जहां ज्यादातर बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझे रहते हैं, वहीं आराध्या इन सबसे दूर है। अभिषेक ने बताया कि आराध्या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है और उसके पास अभी तक मोबाइल फोन भी नहीं है। वह बहुत समझदार और जिम्मेदार लड़की बन रही है और इस पर हमें गर्व है।
अभिषेक की हाल की फिल्में
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ हाल ही में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा अभिषेक फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें- कौन हैं MM Keeravaani? जिनके पिता के निधन पर साउथ इंडस्ट्री में छाया मातम