Monday, 3 February, 2025

---विज्ञापन---

स्टार किड होने के बाद बेची टीशर्ट, DJ का किया काम; 48 साल की उम्र में अभी भी सिंगल

Abhay Deol Throwback: बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले एक्टर ने टी-शर्ट्स तक बेची है। वहीं स्टार किड होने के बाद भी उन्हें स्ट्रगल करनी पड़ी। आइए आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Abhay Deol Throwback: बॉलीवुड में कई ऐसे हीरो हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है। फिल्मी बैकग्राउंड से ना होकर भी फिल्मों में पहचान बनाना काफी मुश्किल है। वहीं कुछ ऐसे भी एक्टर हैं जिन्होंने स्टार किड होने के बावजूद भी मुश्किल भरा सफर तय किया। आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उनकी फैमिली ने बॉलीवुड को कई स्टार्स दिए हैं। इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करनी पड़ी। मूवी में आने से पहले उन्होंने टी-शर्ट तक बेची है। हम बात कर रहे हैं अभय देओल की। आइए आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

बॉलीवुड सफर रहा मुश्किल

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सुपरस्टार्स की फैमिली से बिलॉन्ग करने वाले अभय देओल का बॉलीवुड सफर काफी मुश्किल रहा है। उन्होंने बॉलीवुड को ‘देव डी’, ‘ओए लकी! लकी ओए’ से लेकर ‘जिंदगी ना मिलेगी’ दोबारा तक शानदार फिल्में दी हैं। वहीं उनके लुक्स की आज भी लड़कियां दीवानी हैं। अभय 48 साल के हो गए हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं।

यह भी पढ़ें: वो एक्टर जिसने नहीं की समाज की परवाह, 8 बार छुए बीवी के पैर; कहलाए पावर कपल; पहचाना कौन?

देओल फैमिली से क्या रिश्ता?

15 मार्च 1976 को जन्में अभय देओल, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे और अजीत देओल और उषा देओल के बेटे हैं। वो बचपन से ही एक्टर बनाना चाहते थे। उन्होंने सिटी कॉलेज ऑफ न्यूयॉर्क से तीन साल तक एक्टिंग और थिएटर की पढ़ाई की। फिल्मों में आने से पहले अभय गोवा के फ्ली मार्केट में टी-शर्ट बेचकर पैसा कमाते थे, जिन पर वे खुद ड्राइंग बनाते थे।

बॉलीवुड डेब्यू

एक्टर ने 2005 में इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि उन्हें असली पहचान 2009 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से मिली, जिसमें उन्होंने देवदास का मॉर्डन किरदार निभाया था। इसके अलावा ‘ओए लक्की! लक्की ओए!’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, और ‘मांझी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने लिए एक खास जगह बनाई।

डीजे के रूप में डेब्यू

अभय ने हाल ही में 2024 में अहमदाबाद के एक आर्केड में डीजे के रूप में डेब्यू किया। वहीं इस साल वो ‘बन टिक्की’ में शबाना आजमी और जीनत अमान के साथ नजर आएंगे। साथ ही उनकी अगली रोमांटिक फिल्म ‘डोंट यू बी माय नेबर’ में ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस नताशा बैसेट उनकी को-स्टार होंगी।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef की Dipika Kakar को क्यों आया गुस्सा? वायरल वीडियो में ट्रोलर्स को लगाई फटकार

First published on: Feb 03, 2025 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.