OTT Most-Watched: थियेटर पर फिल्मों की कमाई से उनको हिट और फ्लॉप का टैग दिया जाता है, उसी तरह हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली मूवीज, सीरीज और शोज को भी उनके व्यूज के हिसाब से रेटिंग दी जाती है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो-हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते ही नई फिल्में-सीरीज और शोज आते हैं और किसे लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है, उसके हिसाब से उनको टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया जाता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्में-सीरीज और शोज को लेकर Ormax Media हर हफ्ते अपनी एक रिपोर्ट करता है ,जिसमें वो बताते हैं कि पिछले हफ्ते में किस फिल्म-शोज और सीरीज को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया है। इस हफ्ते की Ormax Media रिपोर्ट आ गई है, चलिए देखते हैं कि इस वीक टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: तेजस्वी या निक्की कौन बना फर्स्ट रनर-अप? फिनाले से पहले नाम रिवील!
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2
Ormax Media की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 ने आते ही ओटीटी पर धूम मचा दी है। लगातार दूसरे हफ्ते बॉबी देओल की वेब सीरीज पहले नंबर पर अपना कब्जा जमाया हुआ है, वेब सीरीज को 10.1 मिलियन व्यूज मिले हैं, जो इस हफ्ते के सबसे ज्यादा व्यूज हैं, इतना किसी शो, फिल्म और सीरीज को लोगों ने नहीं देखा है।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 4
सोनी लिव का शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है, उसे 3.8 मिलियन लोगों ने देखा है। शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और हर हफ्ते इसके व्यूज भी बढ़ रहे हैं।
‘पावर ऑफ पंच’
जियो-हॉटस्टार की सीरीज ‘पावर ऑफ पंच’ 3.5 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर बनी है। जहां ये पिछले हफ्ते की रिपोर्ट में 5वें नंबर पर आई थी, मगर इस वीक इसके व्यूज में उछाल आया है।
डब्बा कार्टल
शबाना आजमी स्टारर डब्बा कार्टल इस वीक 3.4 मिलियन व्यूज के साथ चौथे नंबर पर है। इस सीरीज को आज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जिसमें 5 औरतों की कहानी को दिखाया गया है।
ऊप्स अब क्या?
जियो-हॉटस्टार की नई सीरीज ऊप्स अब क्या? अपनी रिलीज के बाद से ही टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है। इसकी कहानी काफी अलग है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते यह सीरीज टॉप 5 में आई है, जिसे पिछले हफ्ते 2.8 मिलियन लोगों ने देखा है।
नादानियां
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आई है और आते ही इसने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। इस सीरीज को पहले हफ्ते 2.4 मिलियन लोगों ने देखा है और इसी के साथ यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रही है।
धूम धाम
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की रोम-कॉम फिल्म धूमधाम भी अच्छा कर रही हैं और नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को पिछले हफ्ते कुल 1.9 मिलियन लोगों ने देखा है।
दोपहिया
अमेजन प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही सीरीज दोपहिया को 1.8 मिलिनय व्यूज मिले हैं और यह कॉमेडी सीरीज 7 मार्च को ही स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज की तुलना पंचायत से की जा रही है, जो कॉमेडी ड्रामा में नंबर 1 सीरीज है, जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है।
दिल दोस्ती और डॉग्स
पिछले हफ्ते की तरह इस वीक भी जियो-हॉटस्टार की सीरीज दिल दोस्ती और डॉग्स 9वें पायदान पर बनी हुई है। इसे इस हफ्ते 1.7 मिलियन लोगों ने देखा है और इसकी कहानी को भी लोग पसंद कर रहे हैं।
द व्हाइट लोटस सीजन 3
जियो-हॉटस्टार की सीरीज द व्हाइट लोटस का सीजन 3 भी इस लिस्ट में शामिल है। 1.6 मिलियन व्यूज के साथ इस सीरीज ने नंबर 10 पर अपनी जगह बना ली है। इस सीरीज के पहले दोनों सीजन भी हिट रहे हैं और इसका तीसरा सीजन लोगों को इंप्रेस कर रहा है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की बॉलीवुड फिल्म, रोंगटे खंड़े कर देंगे खूंखार सीन, JioHotstar पर हुई स्ट्रीम