Aamir Khan/Ashwini Kumar: सलमान, शाहरुख और आमिर यह तीनों खान बॉलीवुड पर राज करते हैं और इन तीनों की दोस्ती के भी खूब चर्चे हैं। आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर इन तीनों खान को एक-साथ देखकर इनके फैंस खुशी से झूम उठे थे और इनको साथ में मूवी में देखने की इच्छा भी जाहिर कर दी थी। मगर इस बीच आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान-शाहरुख को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘संतोष’, CBFC ने लगाई रोक, डायरेक्टर बोले- हार्टब्रेकिंग…
कैसी मूवीज करते हैं आमिर खान
आमिर खान अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं,क्योंकि दो बार तलाक के बाद तीसरी बार एक्टर को किसी से प्यार हो गया है। आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट हैं, जिन्हें एक्टर पिछले 18 महीने से डेट कर रहे हैं। इस बीच आमिर खान ने हाल ही में ‘जस्ट टू फ़िल्मी’ के पॉडकास्ट में अपनी मूवीज चॉइस को लेकर खुलकर बात की।
अपना विजन फॉलो करते हैं आमिर खान
इस दौरान एक्टर ने पूछा गया कि क्या फिल्में ऑडियंस की पसंद से इफेक्ट होती हैं? इस पर आमिर ने कहा, मैंने हमेशा ही अपने विजन को फॉलो किया है और ऐसी ही फिल्में बनाई हैं, जिन्हें मैं दर्शकों तक लाना चाहता था, अगर वो सिर्फ दर्शकों की पसंद के हिसाब से फिल्में करते, तो कभी भी वो अपनी फिल्में जैसे लगान, पीपली लाइव और दंगल नहीं कर पाते।
दंगल क्यों नहीं करना चाहते थे आमिर
‘दंगल’ आमिर खान की सबसे बढ़िया फिल्मों में से एक है, जिनके बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। मगर क्या आप जानते हैं कि आमिर इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे, दरअसल, आमिर खान 55 साल के बूढ़े आदमी का किरदार करने से कतरा रहे थे,जिसकी 4 बेटियां हैं। इस बारे में एक्टर ने बताया, ‘मुझे कहानी बहुत अच्छी लगी, लेकिन उस समय मैंने धूम 3 पूरी की थी और मैं तब अपनी उम्र से आधा और शानदार दिख रहा था। ऐसे मैं तब में वो इस रोल के लिए इतना एक्साइटेड नहीं था, मुझे लग रहा था कि ये तो मेरी रियलिटी लोगों को दिखा देंगे।’
सलमान-शाहरुख का मास्टर प्लान!
इतना ही नहीं आमिर खान ने ‘दंगल’ का ऑफर मिलने पर उनके मन में क्या आया था, उसके बारे में भी खुलासा किया। एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगा ये सलमान या शाहरुख के लोग हैं, जो मुझे बाहर करना चाहते हैं।’ आमिर खान ने बताया कि उनको लग रहा था कि शाहरुख और सलमान दोनों ही उनका करियर खत्म करने के लिए इस ऑफर के साथ मेकर्स को मेरे पास भेजा है। हालांकि यह सब आमिर ने मजाकियां अंदाज में कहा था। आमिर खान ने इस दौरान ये बात भी कबूल की है कि शाहरुख, सलमान और उनके कॉम्पटीशन, राइवलरी और लड़ाई की कहानियां सच थीं। हालांकि, अब ये तीनों एक साथ काम करने को तैयार हैं।
आमिर खान का वर्क फ्रंट
आमिर खान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म लाल सिंह चड्डा में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। आमिर खान जल्द ही फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं, जिसे वो खुद ही प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली-आयशा सिंह नहीं ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 में कौन-कौन?