Aamir Khan Viral Video: आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं, सुपरस्टार की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है। आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ डेटिंग की खबरों को कंफर्म कर दिया है। आमिर खान का इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो क्रिकेटर इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी से सामने आया है। यह क्लिप इसलिए चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि आमिर के अलावा इस क्लिप में किरण राव भी दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस पार्टी में आमिर और किरण के अलावा गौरी ने भी हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: Holi के रंग में रंगे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, फैमिली संग खूबसूरत फोटोज की शेयर
आमिर खान का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे फरवरी महीने में क्रिकेटर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान के साथ उनकी बेगम सफा बेग और दूसरी साइड आमिर खान बैठे नजर आ रहे हैं। केक काटने के बाद इरफान अपनी वाइफ के बाद आमिर खान को खिलाते दिखाई देते हैं। रेडिट पेज BollyBlindsNGossip ने सोशल मीडिया पर इस क्लिप को शेयर किया है और दावा किया है कि आमिर और किरण के साथ गौरी भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं।
किरण-गौरी संग आमिर आए नजर!
इरफान पठान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आखिर में एक ग्रुप फोटो भी ली गई है, जिसमें उस पार्टी में शामिल हुए सब लोग दिखाई दे रहे हैं। इस पार्टी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान और उनकी वाइफ और किरण राव के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए। इस फोटो में आमिर खान के पीछे एक लड़की दिखाई दे रही है, जिसे लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि वो ही आमिर खान की गौरी हैं, जिन्होंने चेक डिजाइन का टॉप पहन रखा है। हालांकि ऐसा यूजर्स का दावा है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि आमिर की एक्स वाइफ किरण और गर्लफ्रेंड गौरी के बीच रिश्ते नॉर्मल हैं और दोनों एक साथ पार्टी में भी शामिल हुए हैं।
Amir and gauri in Irfan pathan’s wedding anniversary .
byu/Alternative-Union-55 inBollyBlindsNGossip
18 महीने से रिलेशनशिप में हैं आमिर
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने यह पुष्टि की है, वो किरण राव से तलाक बाद अब गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। वो दोनों पिछले 18 महीने से साथ हैं और वो गौरी को पिछले 25 साल से जानते हैं। जानकारी के मुताबिक, गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं और फिलहाल मुंबई में बीब्लंट सैलून चलाती हैं। गौरी की पहली शादी से उनको एक बेटा भी है। गौरी के बारे में आमिर ने बताया कि उनको एक्टर के स्टारडम से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Celebs Holi Celebration: कार्तिक आर्यन से सोनाक्षी सिन्हा तक, बॉलीवुड सितारों पर चढ़ा होली का रंग