Mahima Chaudhry accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपनी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस दौरान उनके कई इंटरव्यूज सामने आ रहे हैं, जहां उन्होंने अपने जीवन के कई पहलुओं और कठिनाइयों पर चर्चा की. उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही है. उन्होंने अपनी जिंदगी का वो किस्सा सुनाया, जब उनके साथ एक भयानक हादसा हो गया था. वो उस हादसे में बाल-बाल बचीं. अपनी जिंदगी में अनेक उतार-चढ़ावों के बाद भी वो आज उसी हिम्मत के साथ खड़ी हुई हैं. हालांकि हादसों और कठिनाइयों ने उनके करियर पर जरूर असर डाला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
चेहरे में घुस गए थे कांच के 67 टुकड़े
एक्ट्रेस के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. दरअसल महिमा साल 1999 में अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म ‘दिल क्या करें’ की शूटिंग कर रही थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक घटना ने उनके जीवन में तूफान ला दिया था. दरअसल उनके चेहरे में 67 कांच के टुकड़े घुस गए थे. इस दौरान उनकी हालत काफी खराब हो गई थी.
सर्जरी पर हंस रहे थे दोस्त
कांच के 67 टुकड़ों के बारे में महिमा ने आगे बताया कि इन टुकड़ों को माइक्रोस्कोप के नीचे खुरचकर निकाला गया था. इसके बाद उनका चेहरा भी काफी सूज गया था. उन्हें चेहरे की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिस पर उनके दोस्त हंस रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके दोस्त उनकी बात पर भरोसा नहीं कर रहे थे, उन्हें लग रहा था किसी से झगड़े के चलते उनकी ऐसी हालत हुई है. एक्ट्रेस इस एक्सीडेंट से काफी टूट गई थीं.
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
महिमा चौधरी की फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ सिनेमाघरों में रिलीज 19 दिसंबर 2025ल को रिलीज होगी. इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी का फैंस को काफी इंतजार है. फिलहाल एक्ट्रेस भी इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि इससे पहले ओटीटी पर वो खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के साथ ‘नादानियां’ में नजर आई थीं.