Wednesday, 2 April, 2025

---विज्ञापन---

दादा सुदेश लहरी ने पोते का किया ग्रैंड वेलकम, बेबी का रखा ये यूनिक नेम

56 साल के सुदेश लहरी दादा बन गए हैं और उनके बेटे का बेटा हुआ है। एक्टर ने अपने पोते का ग्रैंड वेलकम किया है और उसकी झलक फैंस के साथ भी शेयर की है। सुदेश लहरी ने अपने पोते का नाम भी रिवील कर दिया है।

Sudesh Lehri
Sudesh Lehri

टीवी शोज से लेकर फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी के बच्चे की किलकारी गूंजी है। 56 साल के सुदेश लहरी दादा बन गए हैं और उनके बेटे का बेटा हुआ है। सुदेश लहरी ने दादा बनने की गुडन्यूज कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब एक्टर ने पोते के ग्रैंड वेलकम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके साथ ही पोते का नाम भी रिवील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘अंदाज अपना-अपना’ की रिलीज डेट आउट, जानें सलमान-आमिर दोबारा थियेटर में कब देंगे दस्तक?

बेबी लहरी का हुआ ग्रैंड वेलकम

लाफ्टरशेफ सीजन 2 फेम कॉमेडियन सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटा-बहू और पोता नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में 56 साल के सुदेश बिल्कुल बच्चे की तरह बेबी से बात करते दिख रहे हैं। एक और वीडियो एक्टर ने शेयर किया है, जिसमें वो ढ़ोल नगाड़ों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दादा बनने की खुशी इस दौरान सुदेश के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

बेबी का नाम हुआ रिवील 

सुदेश लहरी ने पोते का घर में ग्रैंड वेलकम किया, जिसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बेबी का नाम भी रिवील कर दिया है। जी हां, कॉमेडियन ने बेबी लहरी का नाम इवान लहरी रखा है। इवान का अर्थ भगवान का गिफ्ट होता है, शायद इसलिए एक्टर की फैमिली ने नन्हे मेहमान का नाम इवान रखा है।

बेटे से ज्यादा पोता है प्यारा 

सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर बेबी के पैरों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने दिल की खुशी जाहिर की है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘बेटे का बेटा बेटे से भी प्यारा लगता है। @evaanlehri’ सुदेश लहरी की पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनको बधाई भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Shraddha Arya ने जुड़वा बच्चों के नाम किए रिवील, 4 महीने बाद दिखाया चेहरा!

First published on: Apr 01, 2025 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.