Amitabh Bachchan Flop Film: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक ऐसे दौर से भी गुजरे हैं, जब उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो पा रही थी. उन्होंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी थी. आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, वो अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है. हालांकि फ्लॉप होने के बाद भी इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे. हालांकि अगले ही साल उनकी एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हुई, जिसने अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल दी.
1972 में हुई थी रिलीज
अमिताभ बच्चन की इस फ्लॉप फिल्म का नाम बंसी बिरजू है, जो कि 1972 में रिलीज हुई थी. इसको रिलीज हुए करीब 53 साल बीत चुके हैं. वहीं इस फिल्म को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के शुरुआती करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जाता है. ये वो समय था जब अमिताभ और जया बच्चन की जोड़ी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही थी. लोग दोनों को साथ में काफी पसंद कर रहे थे.
रोमांस भी नहीं आया काम
‘बंसी बिरजू’ फिल्म की कहानी प्यार और समाज को लेकर थी. इस फिल्म में अमिताभ और जया बच्चन किस तरह समाज से अपने रिश्ते के लिए लड़ते दिखते हैं. दोनों के बीच का प्यार और रोमांस कहानी को आगे लेकर जाता है. साथ ही समाज की विचारधारा के खिलाफ लड़ना दोनों के लिए चुनौती बन गया था.
ये गाना आज भी पॉपुलर
अमिताभ की फिल्म ‘बंसी बिरजू’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हुई हो, लेकिन इसका एक गाना आज भी काफी पॉपुलर है. दरअसल इस फिल्म में कई गाने थे, जो लोगों की जुबान पर काफी समय तक रहे. इस फिल्म का ‘नैनों के ये दो पंक्षी’ गाना तो आज भी काफी हिट है.
जंजीर फिल्म ने बदल दी किस्मत
‘बंसी बिरजू’ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन इसके बाद 1973 में अमिताभ की ‘जंजीर’ फिल्म आई और इसने किस्मत बदलने का काम किया. इसी फिल्म से अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ का टैग मिला. ‘जंजीर’ ऐसे समय में आई, जब अमिताभ को हिट फिल्म की काफी ज्यादा जरूरत थी.