Sky Force Movie: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार स्टारर ‘स्काई फोर्स‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी से वीर पहाड़िया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं मूवी में अक्षय और वीर के साथ-साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। रिपब्लिक डे से दो दिन पहले सिनेमाघरों में आई इस मूवी में देशभक्ति देखने को मिलेगी। वहीं ये मूवी रियल लाइफ हीरो अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या के जीवन पर आधारित है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी के वो पांच कारण जो आपको मूवी देखने के लिए मजबूर कर देंगे।
देशभक्ति
रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी में आपको भरपूर देशभक्ति मिलेगी। मूवी की कहानी साल 1965 में हुए पाकिस्तान-भारत के बीच हवाई युद्ध पर बेस्ड है। वहीं युद्ध के रियल लाइफ हीरो अज्जमादा बोप्पय्या देवय्या का किरदार वीर पहाड़िया ने बखूबी निभाया है। इसे देखकर आप भी जोश से भर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case के 5 अनसुलझे राज, अब तक नहीं मिला जवाब
अक्षय कुमार का दमदार किरदार
अक्षय कुमार देशभक्ति पर बनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। वहीं उनके फैंस को एक बार फिर उनका देशभक्ति वाला अंदाज देखने को मिलेगा। मूवी में अक्षय का दमदार किरदार ऑडियंस को भी प्रभावित करेगा। अक्षय और वीर की दमदार एक्टिंग ऑडियंस को पसंद आ रही है।
वीर-सारा की कैमिस्ट्री
वीर पहाड़िया और सारा अली खान मूवी में साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं ऑडियंस को उनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद भी आ रही है। खबरों के मुताबिक सारा रियल लाइफ में वीर को डेट कर चुकी हैं। इसके बाद दोनों को स्क्रीन पर देखना फैंस को काफी के लिए काफी एक्साइटिंग है।
रियल लाइफ स्टोरी
मूवी की कहानी रियल लाइफ हीरो पर बेस्ड है, जो ऑडियंस को प्रभावित करेगी। देश के प्रति सच्ची भक्ति देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीं आपको उस रियल लाइफ हीरो की कहानी जानने का मौका मिलेगा, जिसने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी।
मूवी के गाने
मूवी का म्यूजिक भी काफी शानदार है। वहीं मूवी में एक देशभक्ति गाना ‘माये’ काफी पॉपुलर हो रहा है। इसे बी प्राक ने गाया है। वहीं मूवी के और भी गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें सारा और वीर की जबरदस्त केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है।
यह भी पढ़ें: Sky Force के जांबाज हीरो कौन? जिनकी जिंदगी को पर्दे पर लेकर आए Veer Pahariya