Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

Box Office Collection: 21वें दिन Dhurandhar ने की चौंकाने वाली कमाई, जानें कैसा रहा Tu Meri Main Tera का पहला दिन

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Office Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कैसा रहा?

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Office Collection
Dhurandhar और Tu Meri Main Tera की कमाई

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Office Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कार्तिक और अनन्या की फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर आज पहला दिन है. वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ को रिलीज हुए आज 21 दिन पूरे हो गए हैं. इसके बाद भी फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही जा रही हैं. चलिए जानते हैं कि कार्तिक और रणवीर की फिल्म ने आखिर बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई छापी?

Dhurandhar की धुआंधार कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 21वें दिन 26 करोड़ की कमाई की. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है. भारत में ‘Dhurandhar’ ने अब तक कुल 633.50 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 46.50% रही. जिसमें सुबह के शो में 31.20%, दोपहर के शो में 62.48%, शाम के शो में 55.44%, और रात के शो में 36.86% रही.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 8 मिनट की इस मूवी में एक मुर्गे के लिए बिछी कई लाशें, विलेन से ज्यादा स्मार्ट निकली हीरोइन

Tu Meri Main Tera का पहला दिन

वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का खास लाभ नहीं मिला. वहीं, पहले दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 34.56% रही, जिसमें सुबह के शो में 18.18%, दोपहर के शो में 38.48%, शाम के शो में 41.36%, और रात के शो में 40.23% रही.

दोनों फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अगर फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘Dhurandhar’ ने कमाल कर दिया है. रणवीर सिंह की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 985 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 9 करोड़ रहा.

First published on: Dec 26, 2025 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.